राजकुमार राव की बिल्डिंग सील, 11 साल की बच्ची निकली कोरोना पॉजिटिव

देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे है। इसपर काबू पाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। इसे फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है लेकिन इसके मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब खबर है कि मुंबई की Oberoi Springs हाउसिंग कॉम्प्लेक्स को भी सील कर दिया गया है। इस बिल्डिंग में कई सेलेब्स रहते हैं जिसमें विक्की कौशल, राजकुमार राव, पत्रलेखा, चित्रांगदा सिंह, चाहत खन्ना, राहुल देव, मुग्धा गोडसे, कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह, प्रभू देवा, नील नितिन मुकेश, आनंद एल राय और अर्जन बाजवा रहते हैं।

बिल्डिंग में रहने वाले डॉक्टर की बेटी संक्रमित

दरअसल, एक डॉक्टर की 11 साल की बेटी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है और बिल्डिंग के C- विंग को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इसी विंग में रहने वाले एक्टर अर्जन बाजवा ने बताया, 'हम लिफ्ट से जाना भी नजरअंदाज कर रहे हैं। वहीं बाकी ए और बी विंग को स्ट्रिक्ट क्वारंटाइन कर दिया गया है।' उन्होंने कहा, 'जो बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली है मैं चाहता हूं कि वो जल्द ही ठीक होकर घर लौट आए।'

इससे पहले फिल्म ABCD 2 की एक्ट्रेस सीमा पांडे, आहना कुमार, तन्मय वेकारिया और सोनालिका जोशी की बिल्डिंग को भी सील कर दिया गया था। इससे पहले शिविन नारंग, अंकिता लोखंडे और साक्षी तंवर की बिल्डिंग सील होने की खबर भी सामने आई थी।

बता दें कि मुंबई में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 3032 तक पहुंच गई है। मुंबई में बीएमसी में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आपताकालीन कंट्रोल रूम में काम करने वाले दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों कर्मचारियों को कोरोना केयर सेंटर में क्वारैंटाइन किया गया है। साथ ही, उनके साथ काम करने वाले लोगों को आइसोलेट किया गया है।