लगभग तीन साल पहले बॉक्स ऑफिस शाहिद कपूर के साथ ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ देने वाले निर्देशक राजकुमार संतोषी एक बार फिर से बतौर निर्देशक वापसी करने जा रहे हैं। इस बार वे रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘बैडबॉय’ का निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग कल 18 मई को मुम्बई में शुरू हुई है। इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों से बातचीत करते हुए संतोषी ने एक बयान में कहा, ‘मैंने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कई शैलियों में काम किया है। इनमें से रोमांटिक कॉमेडी मेरी पसंदीदा शैलियों में से एक है। मैं और फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद कुरैशी ‘बैडबॉय’ में एक मजेदार और चटपटी कहानी लेकर आ रहे हैं। उम्मीद है कि हम दर्शकों को एक रोमांचक और मनोरंजक फिल्म देने में सफल रहेंगे।’
फिल्म की शूटिंग शनिवार से शुरू हो गई है। फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद कुरैशी ने इस प्रोजेक्ट के बारे में कहा, ‘शनिवार से शुरू हो रही फिल्म की शूटिंग को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं और नए कलाकारों के साथ काम करने का मुझे इंतजार है।’
राजकुमार संतोषी इससे पहले बॉलीवुड को घायल, घातक, दामिनी, फटा पोस्टर निकला हीरो, घायल, अंदाज अपना अपना, फैमिली, खाकी, लज्जा, पुकार और अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी फिल्में दे चुके हैं।