बड़ा खुलासा: शिल्पा शेट्टी जानती थी पति के एडल्ट ऐप के बारे में, दोनों कई कंपनियों में हैं पार्टनर

पोर्न फिल्म रैकेट मामले में आज शुक्रवार को मुंबई पुलिस की टीम एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित बंगले पर जांच के लिए पहुंची है। पुलिस के साथ पोर्न केस में गिरफ्तार शिल्पा के पति राज कुंद्रा भी साथ थे। पुलिस पिछले 4 घंटे से दोनों को आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब कर रही है।

मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम शिल्पा का स्टेटमेंट फिलहाल दर्ज कर रही है। जानकारी के मुताबिक, शिल्पा कुंद्रा की कई कंपनियों में पार्टनर हैं और उन्हें इस ऐप और इसके कंटेंट को लेकर पूरी जानकारी थी। मुंबई पुलिस की जांच में सामने आया है कि कुंद्रा के हॉटशॉट्स ऐप के 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे।

जानबूझकर कुंद्रा के गलत काम की जानकारी छिपाई

सूत्रों के मुताबिक, कुंद्रा ने कई बार इस ऐप से होने वाली कमाई की बड़ी रकम शिल्पा के बैंक खाते में भी मंगाई थी। शिल्पा पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर कुंद्रा के गलत काम की जानकारी छिपाई है। उनकी एडल्ट कंटेंट कंपनी 'केनरिन' में शिल्पा भी पार्टनर हैं। कई लड़कियों ने अपने बयान में भी यह कहा है कि एक्टिंग में आने से पहले उनकी बात शिल्पा से करवाई गई थी।

राज कुंद्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया

वहीं राज कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। राज के वकील ने कहा है कि वो अब इस केस को लेकर हाई कोर्ट जा रहे हैं। वकील का कहना है कि राज की गिरफ्तारी अवैध है। वो आगे कहते हैं 'अब तक कोई भी ऐसा वीडियो पेश नहीं किया गया है जिसे पोर्नोग्राफी कहा जा सके। 4000 पेज की चार्जशीट जरूर दायर की गई है लेकिन पुलिस के पास ऐसा कोई वीडियो नहीं है जिसे हम पोर्नोग्राफी कहें। जिस वजह से धारा 67 ए के तहत राज की गिरफ्तारी पूरी तरह से अवैध है।'

सुभाष जाधव आगे कहते हैं कि और जितनी भी धाराएं उनपर लगाई गई हैं, उनमें बेल मिल जाती है। इस केस से जुड़े दूसरे आरोपी मुनव्वर फारूकी को कोर्ट ने पहले ही बेल पर रिहा कर दिया है।

उधर, पुलिस का कहना है कि एक व्हाट्सऐप चेट से यह पता चला है कि राज कुंद्रा 121 पोर्न वीडियो को 9 करोड़ रुपए में बेचने वाले थे। यह एक इंटरनेशनल लेवल की डील थी। इस बीच उनका एक ईमेल भी लीक हुआ है, जिसमें कुंद्रा की 'डर्टी' फिल्म मेकिंग का पूरा नियम-कानून लिखा हुआ है। अश्लील फिल्मों के इस कारोबार के प्रोजेक्ट को 'ख्वाब' नाम दिया गया था।