पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा हुए गिरफ्तार, दोषी पाए जाने पर इतने साल की हो सकती है सजा

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पोर्नोग्राफी और मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अश्लील कंटेंट (Pornography) बेचने के संगीन आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने सोमवार की रात को राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तारी के बाद आज मंगलवार को राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया गया। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अब यह चर्चा हो रही है कि अगर अश्लील कंटेंट बेचने के आरोप में राज कुंद्रा दोषी पाए जाते है तो उन्हें कितनी सजा मिलेगी।

हो सकती है पांच साल तक की सजा

बता दें, पोर्नोग्राफी केस में अगर राज कुंद्रा दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें लंबा समय जेल में गुजारना पड़ सकता है। क्योंकि पोर्नोग्राफी को लेकर हमारे देश का कानून काफी सख्त है। पोर्नोग्राफी के मामले में आईटी एक्ट के साथ ही आईपीसी की कई धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला लिखा जाता है। वहीं, देश में तकनीक और इंटरनेट की बढ़ती पहुंच के साथ ही आईटी एक्ट में संशोधन भी किया गया है। आईटी कानून (संशोधित) 20098 की धारा 67ए और आईपीसी की धारा 292, 293, 294, 500, 506 व 509 के तहत पांच साल तक की सजा या 10 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान है। लेकिन, दूसरी बार पकड़े जाने पर सजा 7 साल तक बढ़ सकती है।

इंटरनेट के चलते तेजी से पॉर्नोग्राफी का धंधा अपने पैर पसार रहा है। इंटरनेट के चलते ही पॉर्नोग्राफी एक बड़ा कारोबार बनती जा रही है। जिसे मोबाइल ऐप्स, सोशल मीडिया के जरिए बेचा जा रहा है। इसमें ऐसे कंटेंट आते हैं, जिनमें वीडियो, टेक्स्ट, ऑडियो, फोटोज और अन्य तरीकों से यौन कृत्य पर आधारित होते हैं। इन कृत्यों को बेचने, इस व्यवसाय में संलग्न होने या फिर इसे प्रकाशित करने की कोशिश करते पाए जाने पर एंटी पॉर्नोग्राफी लॉ के तहत पहली बार दोषी पाए जाने पर सजा का प्रावधान है।

शिल्पा शेट्टी से भी हो सकती है पूछताछ

राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी के बाद अब मुंबई पुलिस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ कर सकती है, क्योंकि शिल्पा अधिकतर बिजनेस में पति राज कुंद्रा की पार्टनर हैं। माना जा रहा है कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच उन्हें हाजिर होने के लिए जल्द समन भेज सकती है।

कुंद्रा समेत 11 लोग गिरफ्तार

मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले का कहना है कि राज कुंद्रा इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं और हमारे पास उनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं और उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आपको बता दे, इस मामले अब तक कुंद्रा समेत 11 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में 10 करोड़ रुपए का निवेश

मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, राज के खिलाफ इसी साल फरवरी में केस दर्ज किया गया था। राज कुंद्रा ने पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में 8 से 10 करोड़ रुपए का निवेश किया था। राज कुंद्रा और उनके ब्रिटेन में रह रहे भाई ने वहीं केनरिन नाम की एक कंपनी बनाई। फिल्मों के वीडियो भारत में शूट किए गए थे और वी ट्रांसफर (ये एक फाइल ट्रांसफर सर्विस है) के जरिए उन्हें केनरिन को भेजा गया। ये कंपनी राज कुंद्रा ने ही बनाई और विदेश में रजिस्ट्रेशन करवाया ताकि भारत के साइबर लॉ से बच सकें।