गत शुक्रवार 15 फरवरी को बॉलीवुड में अपने अभिनय के 50 साल पूरे करने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा है कि उनकी तरफ से 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों के परिवार वालों को 5-5 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से अब तक के सबसे जघन्य हमले में गुरुवार को राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी एसयूवी को सीआरपीएफ की बस से टक्कर मार दी थी, जिसमें कम से कम 40 जवान मौके पर ही शहीद हो गए। गंभीर रूप से घायल कई जवानों के दम तोडऩे के बाद शुक्रवार को इस हमले में शहीद हुए जवानों की संख्या बढक़र 49 हो गई।
अभिनेता फिलहाल कई सरकारी स्रोतों से जानकारी हासिल कर रहे हैं कि इस राशि को कहां और कैसे जवानों के परिवारों तक पहुंचाया जाएगा ताकि यह उन तक जल्दी से जल्दी पहुंचे। उनके प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की और कहा, हां, मिस्टर बच्चन सभी शहीदों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये देंगे और वह फिलहाल ऐसा करने के लिए सही प्रक्रिया का पता लगा रहे हैं। बच्चन ने शुक्रवार को विराट कोहली के एक समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने के कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया था। यह समारोह अब आज (शनिवार को) आयोजित होगा।