‘पकड़ौआ विवाह’ पर आधारित है इन नवोदित सितारों की फिल्म, कॉमेडी का तगड़ा डोज

बॉलीवुड में इन दिनों कॉमेडी फिल्मों की सफलता की बहार छाई हुई है। कॉमेडी फिल्मों के इस दौर में कुछ ऐसे स्टार किड्स भी शामिल हो गए हैं जो अपनी शुरूआत ही कॉमेडी फिल्म से कर रहे हैं। इनमें शामिल हैं अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे प्रियांक शर्मा (Priyaank Sharma) और अभिनेता रवि किशन की बेटी रीवा किशन (Riva Kishan), जो निर्मात्री प्रीति मनमोहन की पहली निर्मित फिल्म ‘सब कुशल मंगल (Sab Kushal Mangal)’ से अपनी शुरूआत करने जा रहे हैं। बतौर निर्माता प्रीति की भी यह पहली फिल्म है। उनके पिता नितिन मनमोहन बॉलीवुड के जाने माने निर्माताओं में शुमार हैं। फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ की कहानी बिहार में प्रचलित ‘पकड़ौआ विवाह’ पर आधारित है।

फिल्म का मुहूर्त सोमवार को रांची के टाटीसिलवे में संपन्न हुआ, जिसमें ‘प्यार झुकता नहीं’ की चर्चित अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे, अभिनेता रवि किशन, निर्माता नितिन मोहन व प्राची मनमोहन, अभिनेता प्रियांक शर्मा, अभिनेत्री रीवा किशन, अक्षय खन्ना और टुटु शर्मा शामिल हुए।

इस अवसर पर फिल्म के निर्माता नितिन मनमोहन ने मंगलवार को बताया, ‘प्रियांक शर्मा और रीवा किशन की यह डेब्यू फिल्म है, जो पकड़ौआ विवाह की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग झारखंड में अप्रैल तक होनी है। फिल्म का निर्माण वन अप एंटरटेंमेंट के बैनर तले किया जा रहा है।’ वहीं रवि किशन ने अपनी बेटी रीवा की पहली फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ के मुहूर्त के मौके पर खुशी जाहिर की और कहा, मुझे गर्व है कि मेरी बेटी का करियर झारखंड की धरती से शुरू हो रहा है। उल्लेखनीय है कि बिहार में पकड़ौआ विवाह में पहले लडक़े का अपहरण कर लिया जाता है और फिर उसे घर ले जाकर उसकी शादी करा दी जाती है।