‘पृथ्वीराज चौहान’ के लिए मुम्बई में रीक्रिएट होंगे राजस्थान के महल-चौबारे और रेत की टीले

गत वर्ष दीवाली पर प्रदर्शित हुई यशराज फिल्म्स की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की असफलता ने इस बैनर की अगली फिल्मों पर कितना असर डाला है इसका अंदाजा इस बात से हो रहा है कि इस बैनर तले बनने वाली दो बड़ी फिल्मों को सेट लगाकर मुम्बई में ही स्टूडियो में शूट करने की तैयारी की जा रही है। इन दिनों यशराज फिल्म दो फिल्मों—शमशेरा और पृथ्वीराज चौहान—के निर्माण की तैयारियों में लगा हुआ है।

आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और डॉ.चन्द्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पृथ्वीराज चौहान’ में अक्षय कुमार पृथ्वीराज की भूमिका में नजर आएंगे। यह अक्षय कुमार की इस बैनर के साथ चौथी फिल्म है। इससे पहले वे इस बैनर के साथ ‘ये दिल्लगी’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘टशन’ नामक फिल्मों में काम कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि आगामी अगस्त माह से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है। फिल्म की कहानी दसवीं सदी में सेट और निर्माता उस दौर को बड़े परदे पर रीक्रिएट करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए मुम्बई में ही राजस्थान के महलों को बनाया जाएगा।

फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि निर्माता कम्पनी ने फिल्मसिटी में मौजूद बड़े मैदानों को शूटिंग के लिए बुक कर लिया है। यहाँ दसवीं सदी के राजस्थान का सेट रीक्रिएट किया जाएगा। इतना ही नहीं फिल्म के लिए महलों और रेगिस्तान को भी मुम्बई स्थित स्टूडियोज में ही क्रिएट किया जाएगा। फिल्म के निर्देशक डॉ.चंद्रप्रकार द्विवेदी ही इसमें सूत्रधार की भूमिका निभाएंगे। अजमेर के शासक रहे पृथ्वीराज चौहान को मोहम्मद गौरी के खिलाफ युद्ध करने के लिए जाना जाता है। यह जंग 1191-92 में हुई थी और इसे तराइन का दूसरा युद्ध भी कहा जाता है। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘केसरी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ‘केसरी’ 21 मार्च को होली के अवसर पर प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म विश्व के पांच युद्धों में शामिल ‘सारागढ़ी’ के युद्ध पर है, जिसे विश्व का दूसरा सबसे बड़ा युद्ध माना जाता है।