Saaho Box Office: नेगेटिव रिव्यूज के बावजूद 3 दिन में कमाई का आकड़ा पहुंचा 80 करोड़ के पार

नेगेटिव रिव्यूज के बावजूद एक्टर प्रभास की फिल्म साहो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दरहसल, बाहुबली प्रभास का जादू ही है जिसकी वजह से खराब रिव्यूज के बावजूद फिल्म की कमाई में गिरावट नहीं आई है। हिंदी वर्जन में पहले दिन 24.40 करोड़ की बंपर कमाई के बाद साहो ने कई बॉलीवुड फिल्मों का ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ा है। ट्रेड रिपोर्ट्स का अनुमान है कि प्रभास की फिल्म साहो ने तीसरे दिन यानि रविवार को 27 करोड़ के करीब कमाई की है। अगर फिल्म ने अनुमान के अनुसार कमाई कर ली तो इसके पहले वीकेंड का आकड़ा 80 करोड़ के आसपास होगा।

इस फिल्म में दिखाए गए हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस को फैंस बड़े ही चाव से देख रहे है और सिनेमाघरों से निकलने के बाद हर कोई प्रभास के एक्शन अवतार से काफी प्रभास दिख रहा है।

सुजीत के निर्देशन में बनी साहो भारत ही नहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी शानदार बिजनेस कर रही है। साहो को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली। प्रभास की फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 104 करोड़ की कमाई की। दो दिन में प्रभास की फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है। जल्द ही साहो 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये हैं। जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर प्रभास का जादू चल रहा है, उसे देखते हुए फिल्म आसानी से बजट निकाल ले जाएगी। साहो में प्रभास, श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, अरुण विजय, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और मुरली शर्मा अहम रोल में हैं।