सिंगल यूज प्लास्टिक (Sngle Use Plastic) के इस्तेमाल को पूरी तरह बैन करने के पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के अभियान के साथ अब फिल्म जगत भी जुड़ गया है। पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर भी अपने भाषण में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक की बात कही थी। प्रधानमंत्री के भाषण के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने इस मुहिम को अपना समर्थन देते हुए वीडियो या लिखित संदेश शेयर किए थे। सलमान खान ने भी अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह प्लास्टिक की बोतल से बंदर को पानी पिलाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह नहीं पीता।
वही हाल ही में वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'कुली नंबर 1' (Coolie No 1) की टीम ने इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए अपने सेट को पूरी तरह सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त कर दिया। 'कुली नंबर 1' की टीम की इस पहल को अब पीएम मोदी की तारीफ मिली है।
दरहसल, कुछ दिन पहले वरुण धवन ने अपनी फिल्म की पूरी टीम का एक फोटो ट्वीट करते हुए यह बताया था कि पीएम मोदी के इस अभियान को सफल बनाने के लिए कुली नंबर 1 की टीम अब सिर्फ स्टील बोतल का इस्तेमाल करेगी। जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने वरुण धवन के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, 'कुली नंबर 1 की टीम का यह शानदार रवैया है। यह देख कर काफी प्रसन्नता हो रही है कि फिल्म जगत देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए प्रयास कर रहा है।'