5 अप्रैल को रिलीज होने वाली 'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक अब 11 अप्रैल को रिलीज होगी। निर्माताओं ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। फिल्म पहले पांच अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन इसके निर्माताओं ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध की मांग करने वाली याचिका पर आठ अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया, जिसके बाद निर्माताओं ने नई तारीख की घोषणा की। फिल्म में मोदी का किरदार निभा रहे अभिनेता विवेक ओबरॉय ने कहा, "आपके प्यार, आशीर्वाद और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद। भारतीय न्यायपालिका का धन्यवाद। हमें उम्मीद है कि आपको फिल्म पसंद आएगी और यह आप सभी को प्रेरित करेगी। जय हिंद।"
बता दें कि 11 अप्रैल को ही लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो रही है। निर्माता संदीप सिंह ने फिल्म के पोस्टर के साथ ट्वीट किया, "पीएम नरेंद्र मोदी' 11 अप्रैल को औपचारिक रूप से रिलीज होगी।" प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर बनी ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ बॉयोपिक को भारत में 1700 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें 200 स्क्रीन्स दक्षिण भारत के लिए हैं और 1500 स्क्रीन्स हिन्दी भाषी क्षेत्रों के हैं। वहीं साथ ही दुनिया के 38 देशों की 600 स्क्रीन्स पर यह प्रदर्शित की जाएगी।
ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म मोदी की विनम्र शुरुआत से प्रधानमंत्री बनने की उनकी कहानी बयां करती है। ज्ञातव्य है कि कई विपक्षी पार्टियों ने भी चुनाव आयोग से इसकी रिलीज रोके जाने की मांग की थी। उनका आरोप है कि इस फिल्म के जरिए आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होता है। 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का दौर शुरू हो रहा है। ऐसे में इस फिल्म का प्रदर्शित होना सीधे तौर पर भाजपा को फायदा पहुँचाने वाला मसौदा है।