बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) इन दिनों अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' (Bhoot Police) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। यामी इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जहां वो एक फोटोग्राफर को करारा जवाब देती नजर आ रही हैं। दरअसल हाल ही में यामी गौतम, मुंबई में फिल्म भूत पुलिस के प्रमोशन के दौरान फोटोशूट करवा रही थीं। फोटोशूट के दौरान यामी ने क्रीम कलर की साड़ी पहन रखी थी और कानों में ट्रेडिशनल कश्मीरी झुमके पहने हुए थे। उनका ये लुक बेहद शानदार लग रहा था जिसे देखकर पैपराजी उन्हें 'फेयर एंड लवली' कहने लगे।
फोटोग्राफर ने कहा- 'फेयर एंड लवली यहां पर... सामने'। ये बात यामी को पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा- 'एक बार और बोला ना...', इसके बाद यामी ने कहा, 'इज्जत के साथ कहो, इस तरह के नाम से नहीं बुलाओ' याद दिला दें कि यामी ऐसे ही एक ब्रैंड को इंडोर्स करती हैं। यामी का ये वीडियो एक फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
इससे पहले यामी ने कुछ फोटोज़ अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए यामी ने लिखा, 'एक शांत सा सफेद, एक साधारण मुस्कान और ठीक ऐसे ही दिन गुजर जाता हैं। भूत पुलिस के प्रचार का पहला दिन'। इसके साथ उन्होंने एक ओर पोस्ट भी डाली हैं जिसमें अपने आउटफिट के लिए उन्होंने अपनी टीम को शुक्रिया कहा है।
बता दें कि भूत पुलिस ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म 17 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर कुछ वक्त पहले रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से मिलीजुला रिस्पॉन्स मिला था। वहीं फिल्म के गाने भी धीरे- धीरे रिलीज हो रहे हैं।