एक्टर व फिल्ममेकर अरबाज खान और शूरा खान की शादी का आज मंगलवार (24 दिसंबर) को एक साल पूरा हो गया। दोनों ने इस मौके पर एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर की है। अरबाज ने शूरा के साथ कुछ फोटो शेयर करते हुए एक प्यार भरा नोट लिखा है। अरबाज ने इंस्टग्राम पर दो तस्वीरें साझा की है। पहली फोटो में दोनों ब्लैक आउटफिट में हैं। अरबाज पत्नी को निहार रहे हैं। दूसरी तस्वीर उनकी शादी की है, जिसमें दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं।
अरबाज ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी शूरा। आप हमारी लाइफ में जो खुशी, आनंद और हंसी लेकर आई हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। डेटिंग का सिर्फ एक साल और फिर शादी का एक साल और ऐसा लगता है कि मैं आपको हमेशा से जानता हूं। आपके बिना शर्त प्यार, समर्थन और देखभाल के लिए धन्यवाद, सच में धन्य हैं।” शूरा ने भी एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अरबाज के साथ कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।
शूरा ने लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी अरबाज। मेरा प्यार, तुम्हारे साथ हर दिन एक आशीर्वाद की तरह लगता है। तुम मेरी सुरक्षित पनाहगाह हो, मेरी सबसे बड़ी खुशी हो और मेरे जीवन का सबसे अच्छा हिस्सा हो। मैं तुम्हारे प्यार, तुम्हारी ताकत और जिस तरह से तुम हर पल को इतना खास बनाते हो, उसके लिए बहुत आभारी हूं। तुम मेरी दुनिया को उज्जवल बनाते हो और मेरे दिल को भरा हुआ। यहां हंसी, प्यार और साथ में अविस्मरणीय यादों के कई और साल हैं। तुम जैसे हो वैसे रहने के लिए शुक्रिया।”
उल्लेखनीय है कि अरबाज ने पिछले साल छोटी बहन अर्पिता खान के घर अचानक निकाह कर सबको सरप्राइज दिया था। यह अरबाज की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने एक्ट्रेस व मॉडल मलाइका अरोड़ा के साथ 1998 में शादी की थी और साल 2017 में उनका तलाक हो गया। कपल के बेटा अरहान है।
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने 2022 में किया था देवी का स्वागतएक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं। उनकी शादी एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ हुई है। उनके एक बेटी देवी है, जो जल्द ही 2 साल की हो जाएगी। देवी काफी क्यूट हैं और फैंस उस पर खूब प्यार लुटाते हैं। बिपाशा अक्सर देवी की फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती हैं। क्रिसमस से पहले ही बिपाशा और करण ने बेटी के साथ मिलकर ग्रैंड क्रिसमस सेलिब्रेशन किया, जिसकी झलक उन्होंने दिखाई है।
ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। कपल ने अपने घर को बेहद खूबसूरती से सजाया है। उन्होंने परिवार और दोस्तों के लिए ग्रैंड पार्टी थ्रो की, जिसमें सभी ने खूब डांस और मस्ती की। सबने कई फोटो क्लिक कराए। सभी ने रेड कलर की ड्रेस पहनी थी। देवी ने काला चश्मा पहनकर मम्मी के साथ 'काला चश्मा सजदा...' गाने पर डांस किया और पोज भी दिए।
देवी के पाउट की तस्वीर लोगों को कुछ ज्यादा ही पसंद आ रही है। करण सांता के गेटअप में नजर आ रहे हैं। बता दें बिपाशा और करण की शादी साल 2016 में हुई थी। बिपाशा कई फिल्मों में अपनी अदाकारी की चमक बिखेर चुकी हैं। करण की पिछली फिल्म इसी साल आई ‘फाइटर’ थी।