पायल घोष को मिला शर्लिन चोपड़ा का साथ, कहा- आप इस लड़ाई में अकेली नहीं

तेलुगू एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने फिल्मकार अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। हालाकि, अनुराग कश्यप ने कई ट्वीट करके खुद पर लगे इन गंभीर आरोपों पर प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, 'क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।'

वहीं, अनुराग के सपोर्ट में हुमा कुरैशी, तापसी पन्नू, कल्कि कोच्लिन, अंजना सुखानी, सुरवीन चावला जैसी तमाम एक्ट्रेसेस सामने आई है लेकिन एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा पायल के समर्थन में खड़ी नजर आ रही है। शर्लिन ने पायल घोष को कहा कि आप इस लड़ाई में अकेली नहीं है।

क्या कहा शर्लिन ने?

शर्लिन ने ट्विटर पर लिखा- 'डियर पायल घोष। प्लीज इस बात को समझिए कि आप इस फाइट में अकेली नहीं हैं। जो भी लोग सच्चाई और ईमानदारी को तरजीह देते हैं, वे सब आपके साथ हैं। लोग बोलते हैं- आखिर पायल ने पांच साल क्यों लगाए शिकायत दर्ज कराने में? उन्हें समझना चाहिए कि इस तरह के अनुभवों का खुलासा करने के लिए बहुत बहादुरी की जरूरत होती है। ये आसान नहीं है।'

इससे पहले पायल ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को टैग किया था और बिना नाम लेते हुए उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था- 'मैं कोलकाता के एक सबसे प्रतिष्ठ‍ित कॉलेज की स्टूडेंट रही हूं और मुझे किसी तरह का सपोर्ट नहीं मिल रहा है और एक ऐसी इंसान जो कोलकाता की भी नहीं है, जो एक ड्रग पेडलर है और जिस पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है, उसे कोलकाता में इतना समर्थन मिल रहा है। आखिर क्यों ममता बनर्जी? प्लीज जवाब दें मैडम।'

पायल के इस ट्वीट के जवाब में एक फैन ने ये भी कहा था कि अब तक रिया चक्रवर्ती पर ये आरोप साबित नहीं हुए हैं। पायल ने इससे पहले पीएम मोदी से भी न्याय की गुहार लगाई थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पायल एक बार फिर अपने वकील के साथ वर्सोवा थाने जा सकती हैं और अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग कर सकती हैं। पायल के वकील नितिन सतपुते ने ट्वीट कर कहा कि आरोपी को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है? नितिन सतपुते ने ट्विटर पर कहा, 'जब गरीब आदमी पर यौन शोषण जैसा गंभीर आरोप लगता है तो पुलिस 'तुरंत कार्रवाई' करती है और बिना किसी जांच के उन्हें गिरफ्तार कर लेती है और जांच बाद में शुरू होती है। गरीब और अमीर के लिए दो अलग कानून है क्या?'

उधर पायल ने कहा कि उन्होंने पुलिस थाने में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, 'यदि मुझे जल्द ही न्याय नहीं दिलाया गया तो मैं भूख हड़ताल करूंगी।' एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि कश्यप और उनके शुभचिंतक की ओर से उन्हें धमकी दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी थाने में मौजूद नहीं थे इसलिए उन्हें सोमवार को फिर से थाने आने को कहा गया है।