तूफानी रहा कार्तिक आर्यन की फिल्म 'पति पत्नी और वो' का रविवार, कमा डाले इतने करोड़

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), अनन्या पांडेय (Ananya Panday) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करना शुरू कर दिया है। फिल्म ने पहले दिन 9.10 करोड़ से शुरुआत की थी। 'पति पत्नी और वो' को लेकर दर्शकों में खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। जिसके फायदा फिल्म को मिल रहा है। फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 12.33 करोड़ की कमाई कर ली थी। इस हिसाब से कार्तिक आर्यन की 'पति पत्नी और वो' ने बीते रविवार यानी तीसरे दिन दमदार प्रदर्शन करते हुए 13.5-14 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने तीन दिनों में ही 34 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' ने उनकी पिछली फिल्म 'लुका छुपी' की मुकाबले तीन दिनों में ही काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

बता दे, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' के साथ-साथ अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त की 'पानीपत' ने भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। हालाकि, कमाई के मुकाबले में 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' ने 'पानीपत' को पीछे छोड़ दिया है। 'पानीपत' की कमाई पर नजर डाले तो फिल्म ने पहले दिन 4.21 करोड़, दूसरे दिन 5.78 करोड़ की कमाई की थी। इस लिहाज से फिल्म अपने तीसरे यानि रविवार के दिन 7.5 - 8 करोड़ की कमाई की होगी। ऐसे में फिल्म ने तीन दिनों में ही करीब 17.5 से 18 करोड़ रुपये की कमाई की है।

बता दे, 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' कार्तिक आर्यन के करियर की यह सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी है। इससे पहले इसी साल रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका चुप्पी ने पहले दिन 8.01 करोड़, 2018 में रिलीज हुई सोनू की टीटू की स्वीटी ने 6.42 करोड़ और 2015 में रिलीज हुई प्यार का पंचनामा ने 6.80 करोड़ की कमाई की थी। बता दे, 'पति पत्नी और वो' 1978 में आई संजीव कपूर, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर की पति पत्नी और वो की रीमेक है। कार्तिक आर्यन की फिल्म को मुदस्सर अजीज ने बनाया है।

फिल्म की कहानी की बात करे तो इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक आज्ञाकारी बेटे हैं और सरकारी नौकर हैं। कार्तिक आर्यन की शादी वेदिका यानी भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) के साथ हो जाती है, और शादी के कुछ समय बाद कार्तिक आर्यन को जिंदगी बेरस लगने लगती है। इसी के साथ कार्तिक आर्यन की जिंदगी में एंट्री होती है जिंदादिल तपस्या यानी अनन्या पांडेय (Ananya Panday) की। कार्तिक अपने जीवन के खोते हुए रोमांच को अनन्या के साथ दोबारा जिंदा करने की कोशिश करते हैं, और इस तरह पति और पत्नी की सिंपल लाइफ में वो की एंट्री हो जाती है। बता दे, फिल्म 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' की कहानी को डायरेक्टर मुदस्सर अजीज (Mudassar Aziz) ने एकदम सिंपल रखा है और आज के दौर के मुताबिक गढ़ने का कोशिश की है। फिल्म में एक्टिंग के मोर्चे पर सभी कलाकार खरे उतरते हैं।