कबीर खान की ‘83’ से जुड़ा यह समर्थ अदाकार, नाम जानकार होगी खुशी

बीते कुछ दिनों से निर्देशक कबीर खान (Kabir Khan) की अगली फिल्म ‘83’ को लेकर मीडिया में काफी चर्चा हो रही है। इस फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) टीम इंडिया के तत्कालीन कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका निभाने जा रहे हैं। यह फिल्म 1983 में भारत के विश्व कप जीतने की कहानी पर है। बताया जा रहा है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रशिक्षण खुद कपिल देव देंगे। पंजाब के मोहाली स्टेडियम में 15 दिन का एक विशेष प्रशिक्षण शिविर चलाया जाएगा जहाँ पर कपिल देव (Kapil Dev) के साथ उस समय के कुछ और क्रिकेटर शामिल होंगे और रणजी ट्राफी के उस समय के खिलाडिय़ों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

गत दिनों इस फिल्म में संदीप पाटिल की भूमिका निभाने के लिए संदीप पाटिल के बेटे चिराग पाटिल को शामिल किया गया था। चिराग मराठी फिल्मों के बेहतरीन अभिनेताओं में शामिल हैं। वे अपने पिता के क्रिकेट से दूर रहे हैं लेकिन फिल्म में अपने पिता के किरदार को निभाने के लिए वे तैयार हैं। बताया जा रहा है कि खुद संदीप पाटिल अपने बेटे चिराग को अपने सिग्नेचर शॉट खेलने सिखायेंगे।

एक तरफ जहाँ इस फिल्म के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी चुने जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस फिल्म के लिए टीम इंडिया के अन्य सितारों को चुनने का क्रम जारी है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अब ‘फुकरे’, ‘स्त्री’ और ‘बरेली की बर्फी’ फेम सितारे पंकज त्रिपाठी को साइन किया गया है। ‘83’ में वे टीम मैनेजर मानसिंह की भूमिका में होंगे।

पंकज त्रिपाठी ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में खुद इस बात को कंफर्म किया है। उन्होंने बताया, ‘कबीर खान मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं और हमने एक दो बार मुलाकात भी की है लेकिन कभी साथ काम करने का अवसर नहीं मिला। फिर एक दिन उन्होंने मुझे बुलाया और 83 की कहानी सुनाई और एक प्वॉइन्ट पर आकर इसने मुझे रुला दिया।’ पंकज त्रिपाठी फिल्म में इंडियन क्रिकेट टीम के मैनेजर मान सिंह के किरदार में नजर आएंगे।

पंकज त्रिपाठी ने कहा है कि अभी तक उन्होंने उस मैच को नहीं देखा है लेकिन इसके बारे में अखबारों में खूब पढ़ा है। उन्होंने याद किया कि उनके जमाने में टीवी नहीं होते थे तो वो रेडियो पर कमेट्री सुना करते थे। रणवीर सिंह पंकज त्रिपाठी के काफी बड़े प्रशंसक हैं और ये बात वो अपने इंटरव्यूज में भी बता चुके हैं। कबीर खान निर्देशित यह फिल्म आगामी वर्ष 10 अप्रैल को प्रदर्शित होगी। पिछले दो वर्ष से यह फिल्म चर्चाओं में है। पहले इसे 10 अप्रैल 2019 को प्रदर्शित करने की घोषणा की गई थी लेकिन रणवीर सिंह की व्यस्तताओं के चलते यह एक साल देरी से शुरू हो रही है।