बॉलीवुड में पिछले तीन-चार वर्षों से पुराने गीतों को रीक्रिएट करने का चलन जोर पकड़ गया है। लोकप्रिय हो चुके इन गीतों को अपनी फिल्मों में दोबारा से रखने की परम्परा ने इन गीतों की लोकप्रियता में और इजाफा किया है। ऐसा ही अब अभिनेता निर्माता निर्देशक सन्नी देओल (Sunny Deol) अपने बेटे की लांचिग फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ में करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि करण की फिल्म में धर्मेंद्र-राखी पर फिल्माया गया गाना ‘पल-पल दिल के पास’ को फिर से रीक्रिएट किया जाएगा।
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) और राखी (Rakhi) अभिनीत और निर्देशक विजय आनन्द (गोल्डी) की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ का सुपरहिट गाना ‘पल-पल दिल के पास...’ दर्शकों और श्रोताओं के साथ ही देओल परिवार का सबसे पसंददीदा गाना है। यह गाना जितना धरमजी को पसंद है, उतना ही सन्नी देओल और बॉबी देओल को भी। सन्नी देओल ने अपने बेटे की फिल्म का नाम इसी गीत के बोलों पर रखा है। फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ का निर्देशन सन्नी देओल कर रहे हैं। मूल गीत को किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी थी। इस गीत को संगीतबद्ध किया था कल्याणजी आनन्दजी।
‘पल-पल दिल के पास’ एक प्रेम कहानी है, जिसे ज्यादातर मनाली और दिल्ली में शूट किया गया है। फिल्म का आखिरी शेड्यूल फिलहाल मुंबई में शूट किया जा रहा है, जिसके लिए फिल्म का सेट लगा दिया गया है। फिल्म के कई सीन्स को बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच शूट किया गया है। हालांकि फिल्म के कुछ सीन्स को शूट करना आसान नहीं था। करण देओल और सहर बंबा स्टारर यह फिल्म इस साल 19 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।