दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी जॉन अब्राहम की 'पागलपंती', ये रही पांचवें दिन की कमाई

मल्टी स्टारर होने के बावजूद 'पागलपंती' न तो दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाई और न ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा पाई। फिल्म ने पांचवे दिन मात्र 2 करोड़ का कारोबार किया है। इस लिहाज से फिल्म की टोटल कमाई 24 करोड़ रुपये हो गई है। बता दे, फिल्म ने पहले दिन पहले दिन 5 करोड़, दूसरे दिन 6.25 करोड़, तीसरे दिन यानि रविवार को 8.25 करोड़ और चौथे दिन यानि सोमवार को सिर्फ 2.50 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने शनिवार और रविवार को अच्छा कारोबार किया था लेकिन वीक डेज में इसके कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिली है।

दरअसल, फिल्म समीक्षकों का कहना है कि फिल्म की कहानी पूरी तरह से मिसिंग है। फिल्म को बहुत ज्यादा खींचा भी गया है। 'पागलपंती' के कई जोक्स हंसाते हैं, लेकिन पूरी फिल्म में ऐसे मौके कम ही आते हैं। अनीस बज्मी की 'पागलपंती' पर उनकी सुपरहिट फिल्म 'वेलकम' की छाया हावी रहती है। डायरेक्शन के मामले में अनीस बज्मी ने अपने पुराने स्टाइल को ही अपनाया है। 'पागलपंती' में उन्होंने ढेर सारे सितारों के जरिये भुलभुलैया गढ़ने की कोशिश की है। जिसमें वह असफल साबित हुए है।

वही फिल्म की कहानी की बात करे तो 'पागलपंती (Pagalpanti)' तीन दोस्त जॉन अब्राहम, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट की है। जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ कुछ सही नहीं होता। लेकिन एक दिन ऐसा हादसा होता है कि तीनों दोस्तों की जिंदगी पटरी से उतर जाती है, और तीनों मजबूरी में पहुंचते हैं लंदन के डॉन सौरभ शुक्ला और अनिल कपूर के पास। इन दोनों के भी अपने कुछ दर्द हैं, और सबके दर्द की एक ही वजह है नीरज मोदी। जो भारत को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुका है। नीरज मोदी के पात्र को असल जिंदगी से प्रेरित कर बनाया गया है। फिर शुरू होती है कई तरह की उठा-पटक और बोर करने वाली कॉमेडी।