आरएसवीपी बैनर तले बनी निर्माता रॉनी स्क्रूवाला की अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म ‘सोन चिड़िया’ प्रदर्शन से पूर्व ही विवादों में आ गई है। फिल्म का विरोध किसी संगठन या दल ने नहीं अपितु चम्बल के लोगों ने किया है। उनका कहना है कि जिस तरह से फिल्म में चम्बल को दर्शाया गया है वह चम्बल को बदनाम करने का प्रयास है। इसको लेकर वकील राजेन्द्र सिंह ने फिल्म के निर्माता निर्देशक के साथ ही फिल्म सितारों को एक नोटिस भेजा है जिसमें यह लिखा है कि फिल्म में चम्बल को गलत तरीके से दर्शाया गया है। अपने नोटिस के साथ राजेन्द्र सिंह ने फिल्म के पोस्टर को दर्शाया है। नोटिस में उन्होंने धमकी देते हुए कहा है कि तत्काल प्रभाव से स्थिति को ठीक कर लें अन्यथा उन सभी के खिलाफ कड़े कदम उठाने पड़ेंगे।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस नोटिस को भेजने में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) के उस बयान ने अहम् भूमिका निभाई है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें इस भूमिका के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने कहा था, ‘‘इस भूमिका के लिए उन्हें कई चीजें अलग करनी पड़ी। हालांकि वहां लोगों के पास इंटरनेट है, टीवी है, फोन भी है, लेकिन सोच से अब भी वह उसी दौर में जी रहे हैं। हमें इस कैरेक्टर के लिए काफी कुछ अलग करना पड़ा। इस फिल्म के लिए मैं काफी दिनों पहले ही चंबल पहुंच गयी थी। फिर मैं तीन चार किलोमीटर चलती थी। सिर पर बोरी होती थी आटे या चावल की। वहां लोग पैदल कई किलोमीटर तक चल जाते हैं। भूमि ने बताया कि उन्होंने गोबर के उपले बनाये हैं, चूल्हा जला कर खाना बनाना भी सीखा, वहां सर्वाइव करना भी कठिन था।’’