'गुड न्यूज' के ट्रेलर में स्पर्म शब्द को किया बीप, तो अक्षय ने जताई नाराजगी, कहा - फिल्म बनाने का क्या मतलब

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर (Kareena Kapoor), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'गुड न्यूज (Good Newwz)', आईवीएफ (IVF) विषय पर आधारित है। यह दो ऐसे कपल्स की कहानी है, जो आईवीएफ तकनीक से पैरंट्स बनने की तैयारी कर रहे हैं और बाद में उन्हें पता चलता है कि उनके स्पर्म एक्सचेंज हो गए। फिल्म कॉमिडी और मस्ती से भरपूर है। आपको बता दे, फिल्म में दिलजीत कियारा आडवाणी के पति के किरदार में हैं और अक्षय कुमार करीना के पति की भूमिका निभा रहे हैं।

चारों कलाकार इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है। हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षय ने टीवी पर दिखाए गए 'गुड न्यूज' के ट्रेलर को लेकर एतराज जताया है। अक्षय का कहना है कि टीवी चैनल ने 'गुड न्यूज' का ट्रेलर दिखाया था, जिसमें स्पर्म शब्द को बीप कर दिया गया था। अक्षय का कहना है कि अगर ऐसा किया जाएगा तो फिल्म बनाने का उद्देश्य ही चला जाएगा। फिल्म बनाने का कारण इसलिए है ताकि लोग इस विषय पर खुलकर बात करे और स्पर्म शब्द का इस्तेमाल तो ट्रेलर में 5-6 बार किया गया है।

आपको बता दे, फिल्म के ट्रेलर और गाने रिलीज किए गए है जिनकों दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इन्तेजार भी कर रहे है। बता दे, 'गुड न्यूज' करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी है और इसका निर्देशन राज मेहता ने किया है। यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा अक्षय कुमार जल्द ही 'लक्ष्मी बम', 'पृथ्वीराज चौहान' और 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे।