एकता कपूर की माफी के बाद भी जारी रहेगा कंगना रनौत का बहिष्कार

‘जजमेंटल है क्या (Judgemental Hai Kya)’ के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और एक पत्रकार के बीच हुए विवाद के बाद एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कंगना रनौत का बायकॉट करने का फैसला किया था। हालांकि इसके बाद फिल्म की निर्मात्री एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने लिखित में माफी मांगी थी क्योंकि वह भी इवेंट में उपस्थित थीं। एकता कपूर ने माफीनामे में कहा था कि हमारी फिल्म को किसी प्रकार क्षति न हो इसलिए मैं इस फिल्म की निर्माता होने के नाते माफी मांगती हूँ। जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी एकता कपूर के व्यवहार की तारीफ की थी लेकिन गिल्ड का फैसला है कि वह कंगना रनौत का बायकॉट जारी रखेंगे। गिल्ड के ऑफिशल रिस्पॉन्स में कहा गया है, ‘एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड एकता कपूर के सहयोग की तारीफ करता है और अपने ऑफिशल स्टेटमेंट के जरिए सही के साथ खड़े होने की सराहना करता है। हालांकि, हम सभी मीडिया प्लैटफॉम्र्स पर कंगना रनौत पर बैन जारी रखेंगे।’

गौरतलब है कि एकता के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स ने इस संबंध में एक वक्तव्य जारी किया था। इस वक्तव्य में कहा गया, ‘7 जुलाई 2019 को फिल्म के सॉन्ग लॉन्च इवेंट पर कंगना रनौत और पत्रकार के बीच जो कुछ भी विवाद हुआ, उसे लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है। न चाहते हुए भी इवेंट का माहौल तनावपूर्ण हो गया। जो कुछ भी हुआ वह अभिनेत्री और उस पत्रकार के बीच था और उसे लेकर उनके अपने-अपने विचार थे। चूंकि हम फिल्म के निर्माता हैं इसलिए इस पूरे विवाद के लिए हम माफी मांगते हैं। जो कुछ भी हुआ उसके लिए हमें खेद है। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हमारी फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ 26 जुलाई को रिलीज हो रही है और हम मीडिया से गुजारिश करते हैं कि इस एक मामले की वजह से फिल्म टीम की मेहनत को बेकार न जाने दिया जाए।’

ज्ञातव्य है कि ‘जजमेंटल है क्या’ के सॉन्ग लॉन्च इवेंट पर फिल्म की लीड हिरोइन और एक रिपोर्टर के बीच तीखी बहस हो गई। एक रिपोर्टर ने जब अभिनेत्री से सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने रिपोर्टर पर उनके खिलाफ कैंपेन चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उस रिपोर्टर ने ‘मणिकर्णिका’ के समय अभिनेत्री के बारे में काफी कुछ बुरा-भला लिखा था। हालांकि, रिपोर्टर ने कंगना रनौत के उस दावे को खारिज कर दिया जिसके बाद वहां काफी हंगामा हुआ। सोशल मीडिया पर भी लोग कंगना रनौत के खिलाफ हो गए थे।