अभिनेता निकितन धीर फिल्मकार रोहित शेट्टी की अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आएंगे। उन्होंने कहा है कि इस फिल्म के साथ जुडक़र वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि निकितन फिल्म में एक खलनायक की भूमिका को निभाएंगे। वह फिल्म में अपने इस किरदार के लिए बेहद उत्साहित हैं और बुधवार को ट्विटर पर उन्होंने अपनी इसी उत्तेजना को शेयर करते हुए लिखा, ‘कभी-कभी शब्द, भावनाओं को बयां नहीं कर सकते हैं। इस किरदार के लिए आभारी हूं, उत्साहित हूं और पूरी तरह से तैयार हूं। इससे साथ जुडक़र खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। रोहित शेट्टी, करण जौहर, अक्षय कुमार।’
यह दूसरी बार होगा जब निकितन, रोहित शेट्टी की फिल्म में नकारात्मक भूमिका को निभाएंगे। इससे पहले साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में उन्होंने थंगाबली के किरदार को निभाया था। इसके साथ-साथ अक्षय कुमार के साथ भी वो दूसरी बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे, उन्होंने इससे पहले ‘हाउसफुल 3’ में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन साझा की थी।
निकेतन धीर ने डेक्कन क्रॉनिकल से बात करते हुए बताया है कि, ‘मैं रोहित शेट्टी की बहुत इज्जत करता हूं। मुझे उन पर पूरा भरोसा है। उन्होंने हमेशा मुझसे बेहतर कराया है और सूर्यवंशी में भी वो मुझे कुछ चैलेंजिंग किरदार देने वाले हैं। चेन्नई एक्सप्रेस का थंगावली मेरे करियर का सबसे बेहतरीन किरदार है, वो हमेशा कमाल की फिल्में बनाते हैं।’ रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनने पर निकेतन धीर ने बताया है कि, ‘रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हम सिंघम के जयकांत शिकरे को आज तक नहीं भूले हैं। रोहित शेट्टी ने हमेशा अपनी फिल्मों से आइकॉनिक विलेन दिए हैं। यहां तक कि उनकी हालिया रिलीज सिम्बा को ही ले लीजिए, दुर्वा भाई हर किसी के जेहन में आज भी जिंदा है।’