Nikamma Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर 'निकम्मा' की निराशाजनक शुरुआत, पहले दिन कमाए सिर्फ 70 लाख रुपये

हंगामा- 2 से बड़े पर्दे पर कमबैक करने के बाद शिल्पा शेट्टी की दूसरी फिल्म 'निकम्मा' कल यानी 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में शिल्पा के अलावा एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी और शर्ली सेतिया हैं। शर्ली की ये बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। कम बजट में बनी इस फिल्म से कमाई की भी उम्मीद कम है। फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 70 लाख रुपये (शुरुआती रुझान) ही कमाए। हालांकि मुमकिन है इसकी कमाई में वीकेंड पर बढ़ोतरी देखने को मिले। बॉलीवुड फिल्मों के खराब प्रदर्शन ने मेकर्स की चिंता काफी बढ़ा दी है। दरअसल, पिछले कुछ समय से हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही हैं।फ्लॉप हुई फिल्मों में शाहिद कपूर की जर्सी, अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म रनवे 34, टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2, कंगना रनौत की धाकड़, रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार शामिल हैं। बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। करीब 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 15 दिन में 70 करोड़ का कलेक्शन कर पाई।

17 करोड़ में बनकर हुई तैयार

आपको बता दे, शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'निकम्मा' 17 करोड़ में बनकर तैयार हुई है। फिल्म को करीब 1250 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के आदि (अभिमन्यु दासानी) की जिंदगी पर आधारित है जिसे आराम करना, मस्ती करना और पार्टी करना पसंद है। लेकिन उसकी भाभी शिल्पा शेट्टी, जो कि आरटीओ ऑफिसर है वो उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल देती है।