तापसी को लेकर विधु विनोद चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा मैं पूरी जिन्दगी में कभी उनसे नहीं मिला

हाल ही में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की अगली फिल्म ‘गेमओवर (Game Over Teaser)’ का टीजर जारी किया गया है। इस टीजर के जरिये तापसी (Taapsee Pannu) एक बार फिर से अपने शानदार अभिनय के लिए चर्चाओं में आ गई हैं। इसके साथ ही वे उन समाचारों में भी चर्चा पा रही है जिनमें कहा जा रहा है कि विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘एक लडक़ी का देखा तो ऐसा लगा’ में पहले तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को लिया गया था लेकिन बाद में अनिल कपूर (Anil Kapoor) के कहने पर उन्हें हटा दिया गया और उनके स्थान पर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को लिया गया। गौरतलब है कि तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने इसी साल जनवरी में दावा किया था कि ‘पति, पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)’ फिल्म के लिए पहले उन्हें साइन किया गया था, लेकिन मेकर्स ने अचानक उन्हें बिना कारण बताए फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अभिनेत्री के आरोपों पर मेकर्स सामने आए और उन्होंने बताया कि तापसी से सामान्य बातचीत की गई थी, उनसे कोई कमिटमेंट नहीं किया गया था। अब एक बार फिर मीडिया में तैर रहीं खबरें तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साथ हुई कथित दगाबाजी को लेकर सुर्खियां बनी हुई हैं।

इस तरह की खबरों पर अब फिल्म के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने चुप्पी तोड़ी है। फिल्म के निर्माता ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं ये बयान उन मीडिया रिपोट्र्स को लेकर दे रहा हूं जिनके आधार पर कहा जा रहा है कि एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा फिल्म तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को ऑफर की गई थी। मैं उस फिल्म का प्रोड्यूसर हूं और मैं अपनी जिंदगी में उनसे कभी नहीं मिला। अनिल कपूर से पहले सोनम को उस फिल्म में कास्ट किया गया था। ये सफाई सिर्फ मैं अपने सिद्धांतों के लिए दे रहा हूं। इस तरह की खबरें फिल्म बनाने की पूरी प्रक्रिया को प्रभावित करती हैं। ये खबरें उस फिल्म जो हमारे लिए बेहद अहमियत रखती है और पूरे एलजीबीटी समुदाय का मजाक उड़ाती हैं।’

ज्ञातव्य है कि ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ फिल्म गत 1 फरवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनिल कपूर, सोनम कपूर, जूही चावला और राजकुमार राव मुख्य किरदारों में थे। इस फिल्म में पहली बार अनिल कपूर और सोनम कपूर ने स्क्रीन शेयर की थी।