इंटरनेशनल ब्रेस्टफीडिंग वीक (International Breastfeeding Week) (1 से 7 अगस्त) के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने इन्स्टा ग्राम पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के साथ एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग के लिए मां को हर तरह की आजादी होनी चाहिए। वहीं हाल ही में उन्होंने बेटी मेहर जेसिया के साथ एक तस्वीर शेयर की है। शेयर किए गए तस्वीर में नेहा अपनी बेटी को ब्रेस्टफीडिंग करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर #freedomtofeed यानी 'स्तनपान की आजादी' के कैंपेन के तहत अपनी बेटी के लिए खास मैसेज शेयर किया है।
बेटी मेहर अंगद बेदी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए नेहा धूपिया ने लिखा- एक रोलकॉस्टर का रोल निभाते हुए मुझे 8 महीने हो चुके हैं और अब इस बारे में बात करने के लिए इससे बेहतर समय नहीं है कि मैं वास्तव में कितना खुश हूं। हमारे छोटे से जीवन में जो कुछ भी आया है उसके लिए। मां बनना सबके सहयोग के बिना आसान नहीं था। रातों की नींद हराम, खिलाने के लिए तैयार रहना है या फिर सबकुछ के लिए तैयार रहना इस अद्भूत पैकेज का हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा यह काफी कमाल का है मां का दिमाग जो एक साथ कई चीजे समझ जाता है साथ ही काम करता है और आयोपायलट की तरह काम करता है
वही वीडियो में नेहा ने ब्रेस्टफीडिंग पर बात करते हुए एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, 'मैं फ्लाइट में थी और उस वक्त मुझे बेबी को फीडिंग करवानी थी। तब कैबिन क्रू ने कहा कि जिसे भी वॉशरूम का इस्तेमाल करना है वो कर सकता है, क्योंकि 10-15 मिनट तक कोई नहीं जा पाएगा, क्योंकि मुझे बच्चे को फीडिंग करवानी थी। उस वक्त मुझे लग रहा था कि कहीं बेल्ट बांधने के लिए न बोल दिया जाए, नहीं तो दिक्कत हो जाएगी। यह एक अलग ही अनुभव था।'
बता दें फिल्मों से दूर एक्ट्रेस इन दिनों रियलिटी शो और चैट शो को होस्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं आपको बता दें कि नेहा ने साल 2018 की मई में अंगद बेदी से शादी की थी। मेहर अब 8 माह की हो चुकी है।