मरकज मामले पर बोले नवाजुद्दीन, लॉकडाउन तोड़ना दूसरों की जिंदगी खतरे में डालना

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज मामले पर बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। एक वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान नवाजुद्दीन ने अगर सरकार ने लॉकडाउन के लिए कहा है तो हर किसी को इसे पूरे सम्मान के साथ फॉलो करना चाहिए। नवाजुद्दीन ने कहा, जब सरकार ने लॉकडाउन के लिए कहा है तो इसका मतलब है कि लॉकडाउन।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस धर्म से ताल्लुक रखते हैं। सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करके आप न सिर्फ अपनी खुद की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं बल्कि आप कई औरों की जिंदगी को भी खतर में डाल रहे हैं। हाल ही में मरकज के मौलाना साद का एक ऑडियो टेप काफी वायरल हुआ है जिसमें साद लोगों को ये मशवरा दे रहे हैं कि कोरोना वायरस के डर से लोग मस्जिदों को छोड़ कर नहीं भागें।

आदेश नहीं मानने के बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मालूम हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और हर देश इस वायरस से लड़ने के लिए भरसक कोशिश कर रहा है। भारत में इस संक्रमण से लड़ने के लिए केंद्र सरकार ने देश भर में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है और सभी से ये अनुरोध किया है कि अपने घरों में रहकर वक्त बिताने की कोशिश करें। बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें।