एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी स्टाइलिश तस्वीरें इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करती रहती है। इसी कड़ी में मौनी ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम एकाउंट पर फैन्स के साथ शेयर की है। जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मौनी रॉय ने लाल रंग की Satin हाई स्लिट ड्रेस में अपना लेटेस्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया है। ये रेड गाउन स्लिट होने के साथ-साथ ऑफ-शोल्डर भी है। जिसे मौनी ने बेहद शानदार तरीके से कैरी किया है। मौनी ने अपने इस लुक को ब्लैक बूट्स और ब्लैक साइड बैग के साथ टीमअप किया है। जो उनके लुक को और भी शानदार बना रहा है।
मौनी की ये बोल्ड अंदाज देख फैन्स क्रेजी हुए जा रहे हैं। मौनी इससे पहले भी अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर सुर्खियां बटोरती दिखाई दे चुकी हैं। जिसे फैंस खूब पसंद भी करते हैं। खबर है कि मौनी रॉय अगले साल अपने बचपन के दोस्त के साथ शादी करने वाली है।
उर्फी जावेद की ड्रेस से फिर दिखे अंडरगार्मेंट्स
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैंस के बीच अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती है। वहीं, हाल ही में वो अपने एक ऐसे ही पोस्ट के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटोशूट में वो बेहद हॉट और खूबसूरत दिख रही हैं। लेटेस्ट फोटोशूट में उर्फी रेड कलर के गाउन में सिजलिंग पोज देती दिखाई दे रही हैं। एक बार फिर से उनके आउटफिट में इनर वियर नजर आ रहे हैं। जिसकी वजह से वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।
एक ट्रोल ने उर्फी की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'बाकी सब तो ठीक है लेकिन अंडरगार्मेंट्स दिखाने की क्या जरूरत थी'? वहीं, दूसरे ट्रोल ने लिखा- 'कपड़े नहीं संभलते क्या'?