बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) एक बड़े सड़क हादसे का शिकार होते बाल-बाल बची। मौनी रॉय अपने साथ हुए हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने गैर जिम्मेदाराना रवैये के लिए मुंबई मेट्रो के अधिकारियों को लताड़ लगाई। दरहसल, काम पर जाते वक़्त जूहू सिग्नल पर एक बड़ा पत्थर मौनी रॉय की कार पर गिर गया। इससे कार का सन-रूफ टूट गया। इस घटना के बारे में मौनी ने लिखा कि वह 45 मिनट से किसी सुपरवाइजर के आने और मामले के सुलटने का इंतजार कर रही हैं लेकिन कोई नहीं आया। मौनी रॉय ने कहा सोचें अगर कोई सड़क पार कर रहा होता तो उसका क्या होता। किसी के पास कोई सुझाव है कि हमें मुंबई मेट्रो की इस लापरवारी के लिए क्या चाहिए?
मौनी रॉय के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म मेड इन चाइना का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मिखिल मुशले के निर्देशन में बनी ये कॉमेडी फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। मूवी में राजकुमार राव उनके हीरो हैं। अमायरा दस्तूर, परेश रावल, बोमन ईरानी, गजराज राव और सुमित व्यास भी अहम रोल में दिखेंगे। मेड इन चाइना में पहली बार राजकुमार राव और मौनी रॉय की जोड़ी बनी है। क्या है ट्रेलर में
ट्रेलर काफी एंटरटेनिंग है। राजकुमार राव रघु के रोल में हैं। सफल एंटरप्रन्योर बनने के लिए रघु चीन जाता है। जहां उनकी मुलाकात सेक्सोलॉजिस्ट बोमन ईरानी से होती है। रघु गुप्त रोग की एक ऐसी दवाई बनाती है, जो काफी कारगर साबित होती है। फिर खुलता है रघु की तरक्की की रास्ता। मगर गुजराती शख्स के रोल में राजकुमार राव इंप्रेसिव नहीं लग रहे हैं। वे गुजराती टोन पकड़ने में फेल लगते हैं। फिल्म में मौनी रॉय राजकुमार राव की पत्नी के रूप में नजर आ रही हैं और दोनों की केमिस्ट्री जम रही है।