दूसरे दिन भी 'मोतीचूर चकनाचूर' का बॉक्स ऑफिस पर धमाका जारी, कमा डाले इतने करोड़

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर (Motichoor Chaknachoor)' ने शुक्रवार को 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी वही फिल्म ने दूसरे दिन यानि शनिवार को तकरीबन 5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस हिसाब से फिल्म की टोटल कमाई 9 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। हालाकि, अभी इसके आधिकारिक आंकड़े आना बाकी है।

बता दे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर (Motichoor Chaknachoor)' के साथ-साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), तारा सूतारिया (Tara Sutaria) और रितेश देशमुख की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'मरजावां (Marjaavaan)' भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी फैन्स का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म ने पहले दिन 7.03 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी। वही इस फिल्म ने दूसरे दिन भी तकरीबन 7-8 करोड़ का कारोबार किया है। इस हिसाब से फिल्म की टोटल कमाई 14 करोड़ के आस-पास पहुंच गई है।

वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर (Motichoor Chaknachoor)' पूरी तरह से फैमिली ड्रामा है, जिसमें छोटे शहर के दो पड़ोसियों की कहानी को समेटा गया है। 'मोतीचूर चकनाचूर (Motichoor Chaknachoor)' की कहानी भोपाल के पुष्पिंदर त्यागी यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और अनिता यानी आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की है। अनिता विदेशी दूल्हे से ब्याह रचाकर विदेश में बसना चाहती है, और अपनी सहेलियों पर रौब जमाना चाहती है। लेकिन बार-बार इस मोर्चे पर गच्चा खाने के बाद अपनी मौसी की सलाह पर उसकी निगाह टिकती है अपने पड़ोसी पुष्पिंदर त्यागी पर। पुष्पिंदर की उम्र 36 साल हो चुकी है, और अब वह अपने जीवन के अकेलेपन को दूर करना चाहता है। जिसके लिए वह किसी भी लड़की से शादी करने को तैयार है। पुष्पिंदर और अनिता विवाह बंधन में बंध जाती हैं, लेकिन फिर पता चलता है कि पुष्पिंदर की दुबई से नौकरी छूट चुकी है। फिल्म के छोटे-छोटे पल ऐसे दौर में ले जाते हैं जिन्हें हम धीरे-धीरे पीछे छोड़ते जा रहे हैं। फिल्म में हंसाने की भी कोशिश बहुत ही प्यारे पलों से की गई है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की दिलचस्प केमेस्ट्री वाली 'मोतीचूर चकनाचूर' वन टाइम वॉच है।