पानसिंह तोमर जैसी कल्ट क्लासिक फिल्म देने वाले निर्माता निर्देशक तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) ने मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म ‘मिलन टॉकीज (Milan Talkies)’ का पोस्टर जारी किया था, जिसमें उन्होंने बुधवार को ट्रेलर जारी करने की बात बताई थी। आज इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म में अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) श्रद्धा श्रीनाथ (Shraddha Srinath) के साथ नजर आ रहे हैं, जो बॉलीवुड में अपनी फिल्म ‘फुकरे’ के चलते प्रसिद्ध हैं।
ट्रेलर की शुरूआत मुगल-ए-आजम के संवाद से होती है, जिसमें दिलीप कुमार की आवाज सुनाई देती है। ट्रेलर से फिल्म का जो कथानक सामने आता है उसके अनुसार अली फजल सिनेमाघर में काम करते हैं और यहीं से उन्हें फिल्म निर्देशक बनने का जुनून सवार होता है। निर्देशक बनने की वे तैयारी भी शुरू कर देते हैं लेकिन इसी बीच उनकी नजरें श्रद्धा से चार होती हैं जिससे उन्हें प्यार हो जाता है। इसके बाद कहानी में मोड़ आता है जब फिल्म में जातिवाद राजनीति का इसमें समावेश होता है। जैसे ही फिल्म में जातिवादी राजनीति आती है वैसे ही अली और श्रद्धा की जिन्दगी में हलचल मच जाती है। फिल्म में आशुतोष राणा और सिकन्दर खेर खलनायक के रूप में नजर आए हैं। ट्रेलर में काफी दृश्य एक्शन के हैं जो इस बात की जानकारी देते हैं कि यह पूरी तरह एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें युवा प्रेम कहानी को केन्द्र में रखा गया है।
ट्रेलर 2.37 मिनट का है। अली अपनी पिछली फिल्मों के तुलना में यहाँ बेहतर नजर आ रहे हैं। एक्शन दृश्यों में भी वे सामान्य रहे हैं। श्रद्धा श्रीनाथ खूबसूरत लग रही हैं। यह दोनों पहली बार परदे पर एक साथ दिखायी दे रहे हैं। दोनों की कैमिस्ट्री अच्छी है। फिल्म के संवादों को सुनकर ऐसा लग रहा है कि पूरी फिल्म में कुछ ताली बजाऊँ संवाद जरूर होंगे। तिग्मांशु धूलिया ने इसमें अली के पिता की भूमिका निभाई है।
तिग्मांशु धूलिया का यह ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। उन्होंने बॉलीवुड को हासिल, गैंग्स ऑफ वासेपुर और साहिब बीबी और गैंगस्टर सरीखी फिल्में दी हैं जो अपने अलग कथानक और प्रस्तुतीकरण के चलते दर्शकों के जेहन में छाई हुए हैं। उनकी ‘मिलन टाकीज’ 15 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही है।