जोखिम लेने को तैयार रॉनी स्क्रूवाला, ‘केसरी’ के सामने ‘मर्द को दर्द. . . .’, ट्रेलर जारी

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर विवादित और सफलतम फिल्म ‘केदारनाथ (Kedarnath)’ देने वाले निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ देने के बाद दर्शकों को डकैतों की जिन्दगी को करीबी से दिखाती ‘सोन चिडिय़ा’ दी, अब यही रॉनी स्क्रूवाला इस महीने की 21 तारीख को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘केसरी (Kesari)’ के सामने अपनी फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता (Mard Ko Dard Nahi Hota)’ लेकर आ रहे हैं, जिसके जरिये वे अभिनेत्री भाग्य श्री के बेटे अभिमन्यु दासानी को पेश कर रहे हैं। आज इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है।

ट्रेलर जारी करने से पहले निर्माताओं ने इसका एक नया पोस्टर जारी किया था। इस मजेदार ट्रेलर में निर्माताओं ने ‘उरी’ के प्रशंसकों के लिए भी एक सरप्राइज रखा है। जहाँ पिछले दिनों सोशल मीडिया पर इस फिल्म के अजीब-ओ-गरीब पोस्टरों ने दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था, वहीं अब इस फिल्म में आपको ‘उरी’ के संवाद सुनने को मिलेंगे। इन संवादों की झलक ट्रेलर में भी नजर आ रही है।

इस छोटे से ट्रेलर में दर्शकों को सिनेमाघर ले जाने की भरपूर क्षमता है। जारी हुए ट्रेलर में अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dasani) के अलावा राधिका मदान, महेश मांजरेकर, जिमित त्रिवेदी और गुलशन देवैया एहम किरदार में दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर में ‘पटाखा’ फेम राधिका का एक्शन अवतार हॉलीवुड एक्ट्रेस की याद दिलाने वाला है। अपने नाम के चलते प्रदर्शन से पूर्व ही दर्शकों में जिज्ञासा का केन्द्र बन चुकी इस फिल्म का निर्देशन व लेखन वसन बाला ने किया है। ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ एक ऐसे आदमी की कहानी है जिसे कभी दर्द नहीं होता। उसे एक ऐसे सिंड्रोम की शिकायत है जो दर्द का अहसास नहीं होने देता। इस वजह से वह जहाँ बचपन में काफी परेशान रहता है वहीं बड़े होने के बाद वह अपनी इस कमजोरी को ही अपनी ताकत बना लेता है।

गौरतलब है कि टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2018 में वल्र्ड प्रीमियर करने के बाद वसन बाला की इस जबरदस्त फिल्म ने ‘असेसिनेशन नेशन’ और ‘हैलोवीन’ को हराकर पीपुल्स च्वाइस मिडनाइट मैडनेस अवॉर्ड जीता था। जिसके बाद से यह फिल्म काफी चर्चा में है। यह फिल्म 21 मार्च 2019 को रिलीज होने जा रही है, जहाँ इसका मुकाबला घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘केसरी’ से होने जा रहा है।