फिल्म उद्योग को ‘मैंने प्यार किया’ सरीखी कल्ट प्रेम कहानी देने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री के पुत्र अभिमन्यु दासानी की पहली फिल्म ‘मर्द को दर्द नही होता’ शीघ्र ही प्रदर्शित होने जा रही है। अभिमन्यु दासानी इन दिनों अपनी इस फिल्म का प्रमोशन सह कलाकार राधिका मदान के साथ कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मुम्बई में इसका प्रमोशन किया। फिल्म के प्रचार के दौरान मीडिया के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वह फिल्म उद्योग से ताल्लुक नहीं रखते क्योंकि उनकी मां भाग्यश्री पटवर्धन दासानी बहुत पहले हिंदी फिल्म उद्योग का हिस्सा थीं और अब लोग उन्हें केवल उनकी आने वाली एक्शन-कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर की वजह से जानते हैं।
मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या वह भी उन स्टार किड्स की तरह दबाव महसूस कर रहे हैं जो हिंदी फिल्म उद्योग में अपनी जगह बना रहे हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मेरी मां लगभग 30 साल पहले फिल्म उद्योग में थीं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं इस उद्योग से संबंधित हूं। लोग मुझे मेरी फिल्म के ट्रेलर के कारण जानते हैं और इससे पहले लोगों को यह नहीं पता था कि मैं कौन हूं और मैं कहां से आया हूं।’ फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ एक युवक के इर्दगिर्द घूमती है जो दर्द के प्रति असंवेदनशील है और अपराधियों को पकडऩे के लिए मार्शल आर्ट सीखता है। फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला ने किया है जिनकी फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ इस वर्ष की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। कुछ दिन पूर्व ही इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों से काफी सराहना मिली है। अपने नाम के चलते प्रदर्शन से पूर्व ही दर्शकों में जिज्ञासा का केन्द्र बन चुकी इस फिल्म का निर्देशन व लेखन वसन बाला ने किया है। ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ एक ऐसे आदमी की कहानी है जिसे कभी दर्द नहीं होता। उसे एक ऐसे सिंड्रोम की शिकायत है जो दर्द का अहसास नहीं होने देता। इस वजह से वह जहाँ बचपन में काफी परेशान रहता है वहीं बड़े होने के बाद वह अपनी इस कमजोरी को ही अपनी ताकत बना लेता है।
गौरतलब है कि टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2018 में वल्र्ड प्रीमियर करने के बाद वसन बाला की इस जबरदस्त फिल्म ने ‘असेसिनेशन नेशन’ और ‘हैलोवीन’ को हराकर पीपुल्स च्वाइस मिडनाइट मैडनेस अवॉर्ड जीता था। जिसके बाद से यह फिल्म काफी चर्चा में है। यह फिल्म 21 मार्च 2019 को रिलीज होने जा रही है, जहाँ इसका मुकाबला घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘केसरी’ से होने जा रहा है।