मुश्किल था ‘कलंक’ की भूमिका को स्वीकार करना: माधुरी दीक्षित

कभी सिने प्रेमियों के दिलों की धडक़ बनकर ‘धक-धक गर्ल’ का खिताब हासिल करने वाली 51 वर्षीय अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टोटल धमाल’ का प्रमोशन कर रही हैं, जिसमें वे अनिल कपूर के साथ 18 साल बाद और इन्द्र कुमार के साथ 26 साल बाद काम कर रही हैं। अनिल कपूर के साथ उन्होंने अपनी अन्तिम फिल्म ‘पुकार’ की थी, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था और इन्द्र कुमार के साथ उन्होंने अन्तिम फिल्म ‘राजा’ की थी।

इन दिनों माधुरी दीक्षित लगातार मीडिया के सम्पर्क में हैं जहाँ वे अपनी फिल्म को प्रमोट करती नजर आ रही हैं। हाल ही में मीडिया को दिए अपने एक साक्षात्कार में माधुरी दीक्षित अपनी अगली फिल्म ‘कलंक’ के बारे में कहा है कि उन्हें इस फिल्म को करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसकी सबसे बड़ी वजह श्रीदेवी रहीं, जो इस फिल्म को पहले कर रही थी। लेकिन फिल्म का फिल्मांकन शुरू होने से पहले ही श्रीदेवी की मौत हो गई। इस बात को पचाना बहुत मुश्किलों भरा रहा कि श्रीदेवी नहीं रही हैं और अब मुझे उनकी भूमिका को फिल्म में निभाना है।

फिल्म के निर्माता करण जौहर जब मेरे पास इस फिल्म और भूमिका के प्रस्ताव लेकर आए तो मैं बहुत शॉक्ड थी। मैंने शॉक्ड होते हुए उनसे कहा कि आप चाहते हैं कि मैं यह भूमिका करूं। करण जौहर भी क्या करते उन्हें फिल्म के लिए किसी न किसी को तो लेना ही था। इसी के चलते उन्होंने इस भूमिका के लिए मुझे चुना। उन्हें लगा कि मैं श्रीदेवी का बेहतरीन विकल्प हो सकती हूं। इस फिल्म को स्वीकार करने के बाद भी मुझे श्रीदेवी की मौत को स्वीकार करना बहुत मुश्किल लगा।

मीटू आन्दोलन पर बात करते हुए माधुरी दीक्षित का कहना था कि उन्हें उस वक्त बहुत आश्चर्य हुआ था जब उनको जानकारी मिली की अभिनेता आलोक नाथ और निर्देशक सौमिक सेन पर भी यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाये गए हैं। आलोकनाथ पर लेखिका निर्देशिका विनीता नंदा ने और सौमिक सेन पर तीन महिलाओं ने यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाए थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या मीटू आन्दोलन में इन लोगों का नाम देखना उनके लिए हृदय विदारक था, तो माधुरी ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘यह हमेशा चौंकाने वाला है, क्योंकि आप उन्हें जान चुके हैं और आप उनसे परिचित नहीं हैं।’ जब कुछ सामने आता है तो यह हमेशा चौंकाने वाला होता है। आपने जो जाना है और आप जो पढ़ रहे हैं वह दो अलग-अलग लोग हैं। यह बहुत चौंकाने वाला था।’’

माधुरी दीक्षित की ‘टोटल धमाल’ आगामी 22 फरवरी को प्रदर्शित होने वाली है जिसमें उनके साथ अजय देवगन, अनिल कपूर, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, बोमन ईरानी जैसे सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म पूरी तरह कॉमेडी फिल्म है जिसमें हर सितारा पैसों के पीछे भागता नजर आता है।