रोमांटिक कॉमेडी नहीं होगी रणबीर-अजय देवगन की फिल्म, एक्शन थ्रिलर का मिलेगा मजा

पिछले एक वर्ष से निर्माता निर्देशक लव रंजन की अजय देवगन (Ajay Devgn) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अभिनीत फिल्म की चर्चा किसी न किसी तरह से होती रही है। कुछ समय पूर्व इस फिल्म के डिब्बाबंद होने के समाचार भी आए थे, लेकिन फिर अचानक से मीडिया में आने लगा कि यह फिल्म डिब्बाबंद नहीं हुई है अपितु इसकी पटकथा पर काम चल रहा है। पहले कहा जा रहा था कि यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी लेकिन अब इसके बारे में ताजा जानकारी प्राप्त हुई कि यह एक एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसमें अजय देवगन और रणबीर कपूर जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे।

यह दूसरा मौका होगा जब यह दोनों सितारे स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इससे पहले इन दोनों को दर्शकों ने प्रकाश झा निर्मित निर्देशित ‘राजनीति’ में एक साथ देखा था। हालांकि उस फिल्म में इन दोनों का आमने सामने कोई दृश्य या संवाद नहीं था। यह एक बिग बजट फिल्म बताई जा रही है। फिल्म के लिए एक्शन टीम बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। एक्शन से भरी इस फिल्म की शूटिंग इसी साल नवम्बर-दिसंबर से शुरू होने वाली है और अप्रैल 2020 तक फिल्म की शूटिंग खत्म कर इसे प्रदर्शित करने की योजना है।

लव रंजन को अपनी इस फिल्म के लिए दो नायक तो मिल चुके हैं लेकिन उन्हें अभी तक इन दोनों के अपोजिट कोई नायिका नहीं मिल पायी है। लव रंजन इन दोनों के लिए ए लिस्टर नायिकाओं की तलाश में हैं। बात वर्क फ्रंट की करें तो रणबीर इन दिनों वाणी कपूर और संजय दत्त के साथ शमशेरा की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं, फिल्म ब्रह्मास्त्र में वे आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाले हैं। दूसरी तरफ अजय देवगन अपनी ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में व्यस्त हैं। उनकी यह फिल्म पहले 22 नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही थी, लेकिन अब इसकी प्रदर्शन तिथि दो माह आगे बढ़ा दी गई है। यह अब 10 जनवरी 2020 को प्रदर्शित होगी। अजय देवगन की 17 मई को ‘दे दे प्यार दे’ प्रदर्शन के लिए तैयार है।