आगामी सप्ताह डेढ साल के अन्तराल के बाद ‘लुका छिपी (Luka Chuppi)’ के जरिये फिल्मी परदे पर नजर आने वाली अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। वे कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रमोट कर रही हैं। प्रमोशन के दौरान लगातार वे मीडिया से भी बातचीत कर रहे हैं। कृति सेनन (Kriti Sanon) को उम्मीद है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म ‘सोन चिडिय़ा (Sonchiraiya)’ से टकराव होने के बावजूद भी दर्शक उनकी फिल्म ‘लुका छिपी (Luka Chuppi)’ को पसन्द करेंगे, क्योंकि यह पूरी तरह से युवा वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई है। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में ही कृति सेनन सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिनेश विजन की फिल्म ‘राब्ता’ में नजर आ चुकी हैं। ‘लुका छिपी (Luka Chuppi)’ का निर्माण दिनेश विजन (Dinesh Vijan) ने किया है और निर्देशन किया सिनेमेटोग्राफर लक्ष्मण उत्तेकर ने, यह उनकी पहली निर्देशकीय फिल्म है।
हाल ही में लुका छिपी (Luka Chuppi) के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कृति सेनन (Kriti Sanon) ने कहा कि उन्होंने अब तक फिल्मों में पॉजिटिव लीड रोल ही निभाए हैं। लेकिन उनकी इच्छा निगेटिव लीड रोल करने की है। कृति सेनन (Kriti Sanon) फिल्म ‘अंधाधुन (Andhadhun)’ में तब्बू (Tabu) जैसा किरदार निभाना चाहती हैं। कृति के करीबियों का कहना है कि वे इस तरह के निगेटिव रोल वाली किसी पटकथा का इंतजार कर रही हैं। वे इसलिए भी ऐसा रोल करना चाहती हैं क्योंकि इससे पहले काजोल, करीना, प्रियंका चोपड़ा को इस तरह के रोल से फायदा मिला है। हालांकि बाकी एक्ट्रेसेस ने काफी समय बिताने के बाद ऐसे किरदार अदा किए थे, लेकिन कृति करिअर के शुरू में ऐसा जोखिम लेने का मन बना चुकी हैं।
कृति सेनन (Kriti Sanon) की पिछली प्रदर्शित फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ थी, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया था, जो इस दिनों कंगना रनौत को लेकर फिल्म ‘पंगा’ का निर्देशन कर रही हैं। ‘बरेली की बर्फी’ से पहले कृति सेनन की फिल्म ‘राब्ता’ का प्रदर्शन हुआ था लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी। कृति सेनन को पूरी उम्मीद है कि ‘लुका छिपी’ के जरिये वे एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चखेंगी।