ट्रांसजेंडर्स के लिए ये काम करने जा रहे है अक्षय कुमार, डोनेट किए 1.5 करोड़ रुपये

'लक्ष्‍मी बम' के ऐक्‍टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और डायरेक्‍टर राघव लॉरेंस ट्रांसजेंडर्स की जिंदगी बदलने के लिए कदम उठा रहे हैं। राघव लॉरेंस ने ट्रांसजेंडर्स के लिए घर बनवाने का फैसला लिया है इसके लिए अक्षय कुमार ने 1.5 करोड़ रूपये का डोनेशन दिया है। राघव ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी।

राघव ने लिखा कि मैं एक गुड न्‍यूज शेयर करना चाहता हूं। भारत में पहली बार ट्रांसजेडर्स के लिए घर बनाया जाएगा और इसके लिए अक्षय कुमार सर 1.5 करोड़ रुपये डोनेट कर रहे हैं। सभी को मालूम है कि लॉरेंस चैरिटेबल ट्रस्‍ट एजुकेशन, बच्‍चों के लिए घर, मेडिकल और फिजिकली एबल्‍ड डांसरों की मदद जैसे अलग-अलग प्रॉजेक्‍ट्स से जुड़ा है। हमारे ट्रस्‍ट को 15 साल हो रहे हैं और इसे हम नए प्रॉजेक्‍ट की शुरुआत के साथ सेलिब्रेट करना चाहते थे। हमारे ट्रस्‍ट ने जमीन प्रोवाइड कराई और अब हम बिल्डिंग के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं।

राघव के मुताबिक, 'लक्ष्‍मी बम की शूटिंग के दौरान मैं अक्षय सर से ट्रस्‍ट के प्रॉजेक्‍ट्स और ट्रांसजेंडर्स के लिए घर पर बात कर रहा था। यह सुनने के बाद उन्‍होंने तुरंत मुझसे कहा कि वह ट्रांसजेंडर्स के घर के लिए 1.5 करोड़ डोनेट करेंगे।'

लॉरेंस ने आगे कहा, 'जो भगवान की तरह मदद करे, मैं उसपर विचार करता हूं। अब अक्षय सर हमारे लिए भगवान की तरह हैं। मैं उन्‍हें इस सपॉर्ट के लिए धन्‍यवाद करता हूं। मैं उन्‍हें सभी ट्रांसजेंडर्स की तरफ से धन्‍यवाद देता हूं। जल्‍द ही भूमि पूजन की डेट का भी अनाउंसमेंट होगा।'