'The Kashmir Files' के लिए गाना गाने वाली थीं लता मंगेशकर, लेकिन...

साल 1990 में कश्मीरी पंडितों की हत्या और पलायन पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की चर्चा इन दिनों पूरे देश में हो रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 180 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म में स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) भी एक गाना गाने वाली थीं।

ई टाइम्स से बातचीत में विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने कहा, 'द कश्मीर फाइल्स में कोई गाना नहीं है। ये एक दुखभरी कहानी है, लेकिन साथ ही ये नरसंहार पीड़ितों को हमारी श्रद्धांजलि है। मैंने एक कश्मीरी सिंगर से लोकगीत रिकॉर्ड किया था। हम चाहते थे कि लता दीदी हमारे लिए गाना गाए। उन्होंने फिल्मों में गाना बंद कर दिया है और रिटायर हो गई थीं। इसके बावजूद हमने उनसे गाना गाने के लिए रिक्वेस्ट की। वह पल्लवी के करीब थीं। ऐसे में वह हमारी फिल्म में गाना गाने के लिए मान गई थीं।'

विवेक अग्निहोत्री आगे कहते हैं, 'कश्मीर लता दीदी के दिल के बेहद करीब था। उन्होंने कहा था कि कोविड केस जब कम हो जाएंगे तब वह ये गाना रिकॉर्ड करेंगी। उन्हें स्टूडियो में जाने की परमिशन नहीं थी, ऐसे में हम उनके साथ रिकॉर्ड करने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन, उनका निधन हो गय। उनके साथ काम करने का मेरा सपना अब हमेशा के लिए केवल सपना ही रह गया है।'

फिल्म ने कमा लिए 180 करोड़ रूपये


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक द कश्मीर फाइल्स ने सोमवार (The Kashmir Files Box Office Collection Day 11) को 12.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 179.85 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म ने सूर्यवंशी, स्पाइडर मैन और 83 द फिल्म को पीछे छोड़ दिया है।