गत वर्ष लगातार असफल फिल्में देने वाले अभिनेता सैफ अली खान की अगली फिल्म ‘लाल कप्तान’ का पोस्टर व लुक जारी कर दिया गया है। इरोज इंटरनेशनल प्रस्तुत आनन्द एल राय की इस फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है। इस फिल्म में सैफ नागा साधु के रूप में नजर आएंगे। यह फिल्म आगामी 6 सितम्बर 2019 को प्रदर्शित होगी। जहाँ तक बात फिल्म के पोस्टर की है तो लाल टीका, गुस्से से भरी आंखों के साथ सैफ अली खान का काफी गंभीर किरदार नजर आ रहा है। नागा साधु के किरदार में सैफ अली खान पहली बार काम कर रहे हैं।
सैफ अली खान और इस फिल्म के बारे में बात करते हुए इरोज के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील लुल्ला ने अपने एक इंटरव्यू में बताया, ‘सैफ एक बेहतरीन एक्टर हैं। इस स्क्रिप्ट के जरिए वो अपने अंदर के टैलेंट को पूरी तरह दिखा पाएंगे। उनका ऐसा टैलेंट आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। लाल कप्तान जैसी फिल्म पहले कभी नहीं बनी होगी। वहीं, आनंद एल राय ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘हमें इसकी कहानी पर पूरा भरोसा है। लाल कप्तान एक ऐसी फिल्म है जो यकीनन एक अलग ढंग की फिल्म साबित होगी और इस कहानी को बयां करने का स्टाइल भी सबसे अलग है।’ गौरतलब हो कि आनंद एल राय की पिछली फिल्म ‘जीरो’ थी।
गत वर्ष सैफ अली खान की इस लुक में बहुत सी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं। तभी से दर्शकों में जिज्ञासा थी कि सैफ कौन फिल्म में इस तरह के गेटअप में नजर आएंगे। मिड डे के साथ एक साक्षात्कार में, सैफ ने बताया कि उन्हें इसके लिए रोज 2 घंटे तक मेकअप करना होता था। उनके लिए इस गेट-अप पर शूट के लिए जाना हर दिन एक युद्ध में जाने जैसा था। खान ने खुलासा किया कि उन्होंने कीचड़ और गर्मी में शूटिंग की है। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सैफ अली खान ने कहा, ‘मैं एक प्रतिशोधी नागा साधु का किरदार निभा रहा हूं। वह एक ब्रिटिश सैनिक को मारता है और शांत दिखने के लिए एक बंदा पहनता है।’ जब सैफ अली खान का नागा साधु के रूप में लुक लीक हुआ था, तो बहुत से लोगों ने इसकी तुलना द कैरिबियन पाइरेट्स के जैक स्पैरो से की थी। सैफ ने खुलासा किया कि उनके बेटे इब्राहिम और करिश्मा कपूर के बेटे कियान को लगा कि यह जैक स्पैरो जैसा है। सैफ ने कहा कि यह फिल्म अपनी खुद की एक शैली बनाने जा रही है।
इसके अलावा सैफ अली खान अपनी वेब सीरीज के दूसरे सीजन में सेक्रेड गेम्स-2 में दिखाई देंगे। कुछ दिनों पहले, निर्माताओं ने एक नया प्रोमो साझा किया, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है।