कुछ वर्ष पूर्व शाहरुख खान को लेकर ‘रईस’ का निर्देशन कर चुके राहुल ढोलकिया ने अब अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। हालांकि उन्होंने अभी तक इस फिल्म का नाम तय नहीं किया है लेकिन हाँ उन्होंने इस फिल्म की नायिका को चुन लिया है। अपनी नायिका प्रधान इस फिल्म के लिए उन्होंने कृति सेनन को साइन किया है। कृति सेनन ने पिछले कुछ समय में लगातार सफलतम फिल्में दी हैं। इस वर्ष उनकी ‘लुका छुपी’ का प्रदर्शन हुआ था जो हिट रही है। खबर है कि कृति राहुल की फिल्म में एक जुझारू पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी। राहुल की इस फिल्म की कहानी कृति के किरदार पर फोकस्ड होगी।
राहुल की फिल्म को लेकर हुई एक बातचीत में कृति ने कहा है कि मैं काफी समय से महिला सेंट्रिक फिल्म का इंतजार कर रही थी। मैं इसमें एक पत्रकार का किरदार निभाती दिखूंगी। मैंने इसके लिए रिसर्च अभी से शुरू कर दी है। मैं इस फिल्म को शुरू करने के लिए काफी उत्साहित हूं। यह एक एंटरटेनिंग फिल्म होने वाली है, जिसमें जबरदस्त मैसेज होगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को यह खूब पसंद आएगी।कृति की दिलजीत दोसांझ के साथ वाली फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है। वे शीघ्र ही इस फिल्म का प्रमोशन शुरू करेंगी। वहीं वे आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘पानीपत’ में भी काम कर रही हैं। यह फिल्म इस वर्ष 6 दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। अर्जुन पटियाला का निर्माण दिनेश विजान ने किया है, जिनकी हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘लुका छुपी’ में कृति कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई थीं। इसके अतिरिक्त वे दिनेश विजान के निर्देशन में सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘राब्ता’ में भी काम कर चुकी हैं। दिनेश विजान को कृति सेनन के अभिनय पर पूरा भरोसा रहता है जिसके चलते वे लगातार उन्हें अपनी फिल्मों में साइन करते रहते हैं।