‘कबीर सिंह’ के लिए किआरा नहीं बल्कि संदीप रेड्डी की पहली पसन्द थी यह एक्ट्रेस

पिछली 21 जून को प्रदर्शित हुई शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) किआरा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म ‘कबीर सिंह (Kabir Snigh Box Office)’ बॉक्स ऑफिस पर अब तक के सफर में लगभग 180 करोड़ का कारोबार कर चुकी है और उम्मीद है कि यह आगामी मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कारोबार करते हुए सलमान खान की ‘भारत’ को पीछे छोडऩे में सफल हो जाएगी। यह तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy)’ की हिंदी रीमेक है। मूल फिल्म का निर्देशन भी संदीप रेड्डी वांगा ने ही किया था। तेलुगू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ का कारोबार किया था। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के किरदार की भी जमकर तारीफ की जा रही है।

आम दर्शकों को शायद ही इस बात की जानकारी होगी कि इस फिल्म के लिए निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी की पहली पसंद किआरा आडवाणी नहीं बल्कि फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ से डेब्यू करने वाली तारा सुतारिया थीं। ‘मुंबई मिरर’ ने जब इस बारे में तारा सुतारिया से यह पूछा कि एक सुपरहिट फिल्म छोडऩे पर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है तो तारा सुतारिया ने कहा कि यह फिल्म एक सुपरहिट तेलुगू फिल्म का रीमेक है तो इसे तो हिन्दी में हिट होना ही था।

फिल्म को जहाँ युवाओं द्वारा पसन्द किया जा रहा है, वहीं इस फिल्म के किरदारों को लेकर तीखी आलोचना हो रही है। इस पर तारा ने कहा कि एक महिला, आर्टिस्ट और व्यक्ति होने के नाते उनकी कुछ निश्चित जिम्मेदारियां होती हैं लेकिन एक आर्टिस्ट के तौर पर आपको क्रिएटिव फ्रीडम और अपने हिसाब से विचार प्रकट करने का अधिकार होना चाहिए और यह ऑडियंस के ऊपर है कि वे इसका क्या मतलब निकालते हैं। हालांकि तारा ने यह भी कहा कि एक फिल्म के तौर पर उन्हें ‘कबीर सिंह’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ दोनों ही बहुत पसंद आई थीं।