पिछले साल रिलीज हुई KGF:1 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। यह एक कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड तकरीबन 250 करोड़ का बिजनेस किया था और कन्नड़ सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई थी। इसकी सक्सेस को देखते हुए ही मेकर्स ने इसके सीक्वल की प्लानिंग की है। इस दूसरे भाग में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों को कास्ट किया है। इन्हीं में से एक हैं संजय दत्त (Sanjay Dutt), जो कि KGF 2 में अधीरा के रोल में नजर आएंगे। संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर एक्टर का फर्स्ट लुक रिवील किया गया है।
29 जुलाई को संजय दत्त के 60 वें जन्मदिन पर अपकमिंग फिल्म KGF:2 से उनका लुक जारी किया गया है। संजय इस फिल्म में अधीरा का किरदार निभाएंगे जिसका एक स्केच मेकर्स ने जारी किया है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लुक रिलीज करते हुए लिखा-पेश है #MotherOfAllCollisions संजय दत्त अधीरा के रूप में। आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं सर। अधीरा के गेटअप में संजय दत्त का खूंखार और इंटेस लुक देखने को मिल रहा है। पोस्टर में संजय द्त्त ने अपने चेहरे को स्कॉर्फ से आधा ढका हुआ है। अधीरा के लुक में संजय दत्त काफी जम रहे हैं। बता दे, पहले भाग में साउथ स्टार यश ने मुख्य भूमिका निभाई थी। सीक्वल में भी वह हीरो होंगे जबकि संजय एक अहम किरदार निभाते दिखेंगे।
KGF चैप्टर 2 में रवीना टंडन के काम करने की भी अटकलें हैं। रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में रवीना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखेंगी। उनका रोल काफी अहम होगा। इस पीरियड ड्रामा को प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं। देखना मजेदार होगा कि बॉलीवुड स्टार्स के शामिल होने से यश की मूवी को हिंदी बेल्ट में कितना फायदा पहुंचता है।