लम्बे समय से चर्चित और बहुप्रतीक्षित अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का ट्रेलर (Kesari Trailer) आज जारी कर दिया गया है। कल फिल्म के निर्माताओं ने इसका एक नया पोस्टर जारी किया था, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने हाथ में बंदूक उठाये नजर आए थे। आगामी 21 मार्च को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म का कथानक सारागढ़ी के ऐतिहासिक युद्ध पर है जो ब्रिटिश इंडियन आर्मी सिख रेजीमेंट और अफगानिस्तानियों के बीच 1897 सितम्बर में लड़ा गया था। फिल्म का ट्रेलर इतना दमदार है कि इसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह बेहतरीन एक्शन सीन और डायलॉग से भरपूर है। ट्रेलर की शुरुआत होती है अक्षय कुमार के डायलॉग से जिसमें वो तलवार लिए खड़े हैं और कहते हैं, ‘एक गोरे से मुझसे कहा था तुम गुलाम हो, हिन्दुस्तान की मिट्टी से डरपोक पैदा होते हैं, आज जवाब देने का वक्त आ गया है।’ इस संवाद की शुरूआत से पहले फिल्म का एक लाँग शॉट नजर आता है जो ऊँचाई से लिया गया है। इस दृश्य में हजारों की तादाद में दौड़ती भीड़ को एक किले की तरफ जाते हुए दिखाया जाता है। ट्रेलर में जबर्दस्त डायलॉग्स की भरमार है।
- एक गोरे से मुझसे कहा था तुम गुलाम हो, हिन्दुस्तान की मिट्टी से डरपोक पैदा होते हैं, आज जवाब देने का वक्त आ गया है।
- जब लड़ने का वक्त आएगा तब लड़ेंगे भी, अभी तो रब का घर बनाने आए हैं... रब से कैसी लड़ाई।
- बाहर कम से कम 10 हजार हैं और हम.. 21
- केसरी रंग का मतलब समझते हो.. शहीदी का रंग है, बहादुरी का।
- आज मेरी पगड़ी भी केसरी, जो बहेगा मेरा लहू भी केसरी और मेरा जवाब भी केसरी।
बता दे, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कुछ दिनों पहले अपनी इस फिल्म के तीन शॉर्ट टीजर जारी किए थे, जिससे दर्शकों में इस फिल्म के प्रति उत्सुकता पैदा की जा सके। इन तीनों टीजर में फिल्म की मनोरम पृष्ठभूमि, अद्भुत संगीत और एक्शन को दिखाया गया था। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है जो पंजाबी फिल्मों के जाने माने निर्देशक हैं। यह उनकी पहली हिन्दी फिल्म है। अनुराग सिंह की दिलजीत दोसांझ अभिनीत पंजाबी फिल्म ‘पंजाब 1984’ ने बॉक्स ऑफिस पर विराट सफलता प्राप्त की है। केसरी (Kesari) इस साल 21 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही है।