अक्षय कुमार की 10वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी ‘केसरी’, तोड़ा ‘रूस्तम’ का रिकॉर्ड, इस क्लब के सरदार हैं सलमान खान

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की केसरी (Kesari) ने बॉक्स ऑफि़स पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ का अहम पड़ाव छू लिया है। ‘केसरी (Kesari)’ ने इस मुकाम को हासिल करने में मात्र 7 दिन का समय लिया। इसके साथ ही अक्षय (Akshay Kumar) ने ख़ुद का नया रिकॉर्ड बना लिया है। केसरी 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली अक्षय की सबसे तेज फि़ल्म बन गयी है। हालांकि उनकी यह फिल्म 2.0 से पीछे रह गई है, जिसने मात्र 5 दिनों के सफर में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफलता प्राप्त कर ली थी। 2.0 को रजनीकांत की फिल्म माना गया है। इसका हिन्दी में डब वर्जन जारी किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर 2.0 ने 188 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

21 मार्च को ठीक होली के दिन रिलीज़ हुई फि़ल्म ने बुधवार को 7 दिन का सफर पूरा कर लिया। ट्रेड सूत्रों के अनुसार फि़ल्म ने सातवें दिन लगभग 6.52 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके साथ इसका सात दिनों का कलेक्शन 100.01 करोड़ के पार पहुंच गया है। मंगलवार तक फिल्म ने 93.49 करोड़ जमा कर लिये थे। अब बात करते हैं 100 करोड़ क्लब में अक्षय की पोजिशन की। इस क्लब में जाने वाली केसरी अक्षय (Akshay Kumar) की सबसे तेज फिल्म बन गयी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अक्षय की ‘रूस्तम’ के नाम था, जिसने 9 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

आइए डालते हैं एक नजर अक्षय कुमार की उन फिल्मों पर जिन्होंने 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफलता प्राप्त की है—

1. एयरलिफ़्ट—10 दिन
2. राउड़ी राठौर—11 दिन
3. जॉली एलएलबी-2—12 दिन
4. हाफसफुल-3—13 दिन
5. गोल्ड —13 दिन
6. हॉलीडे—15 दिन
7. हाउसफुल-2—17 दिन
8. टॉयलेट: एक प्रेम कथा—28 दिन

100 करोड़ क्लब में अक्षय की यह 10वीं फिल्म है। इस क्लब के सरदार सलमान खान (Salman Khan) हैं, जिनकी 14 फिल्में 100 करोड़ क्लब में हैं। वहीं, अजय देवगन (Ajay Devgn) की 8, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 7, आमिर खान (Aamir Khan) की 5 और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की 3 फिल्में 100 करोड़ क्लब में हैं। वर्तमान समय के युवा सितारों में रणवीर सिंह की 5, रणबीर कपूर की 4 और वरुण धवन की 2 फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने कम से कम 100 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। आमिर खान बॉलीवुड के एक मात्र ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिये बॉलीवुड में 100 करोड़, 200 करोड़ और 300 करोड़ी क्लब की स्थापना की है। उनकी फिल्म ‘गजनी’ पहली ऐसी फिल्म थी जिसने 100 करोड़ का कारोबार किया था। इसके बाद उनकी थ्री इडियट ने 200 करोड़ी, पीके ने 300 करोड़ी क्लब की शुरूआत की। ‘दंगल’ ने 400 करोड़ की उम्मीद थी लेकिन उसका सफर 388 करोड़ पर समाप्त हो गया था।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के करिअर में एक भी फिल्म ऐसी नहीं आई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की हो। उनकी 10 फिल्में 100 करोड़ी है लेकिन इनमें से किसी भी फिल्म ने 150 करोड़ के आंकड़े को नहीं छुआ है। अपवाद के तौर पर 2.0 ऐसी है जिसने 188 करोड़ का कारोबार किया है लेकिन यह तमिल भाषा की फिल्म मानी जाती है, जिसके नायक रजनीकांत हैं। अक्षय (Akshay Kumar) की फिल्में भले ही 200 या 300 करोड़ क्लब में ना पहुंचे, मगर उनके निर्माताओं को कभी नुकसान नहीं होता