उडऩ तश्तरी पी.टी.ऊषा की बॉयोपिक में नजर आएंगी कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को इन दिनों जिन फिल्मों में काम मिल रहा है वे सभी बड़े सितारों और बड़े निर्देशकों की फिल्में हैं। 5 जून को उनकी फिल्म ‘भारत (Bharat)’ का प्रदर्शन होने जा रहा है जिसमें उनके साथ सलमान खान (Salman Khan) नजर आएंगे। हाल ही में उन्होंने रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ को साइन किया है जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दिखाई देंगे। यह उनकी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ आठवीं फिल्म होगी। अब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को लेकर एक और समाचार सुनाई दे रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि उन्हें पी.टी. ऊषा (P.T. Usha) की बॉयोपिक में केन्द्रीय भूमिका के लिए अप्रोच किया गया है।

हालांकि इस फिल्म के लिए अभी कैटरीना की तरफ से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है, लेकिन इस बात की चर्चा जोरों पर है कि कैटरीना इस फिल्म में पी.टी. ऊषा का रोल करेंगी। ज्ञातव्य है कि कैटरीना से पहले इस बॉयोपिक के लिए प्रियंका चोपड़ा का नाम सामने आ रहा था, लेकिन इस फिल्म को लेकर उनकी तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया। अब देखना यह होगा कि कैटरीना इस फिल्म के लिए हां करती हैं या नहीं। इस बॉयोपिक को रेवती एस वर्मा निर्देशित करेंगी। रेवती हिन्दी और दक्षिण भारतीय फिल्मों की नामचीन अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं। उम्र के इस पड़ाव पर अब वे अभिनय के साथ निर्देशन भी कर रही हैं। रेवती इससे पहले हिन्दी, तमिल और मलयालम भाषा की कुछ फिल्में भी निर्देशित कर चुकी हैं।