'भारत': फिल्म हिट होने का कोई ट्रेंड नहीं, बस कहानी अच्छी होनी चाहिए: कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी सफलतम फिल्म ‘भारत (Bharat)’ का जश्न मना रही हैं। साथ ही वे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ में काम भी कर रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन पहले प्रदर्शित हुई सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अभिनीत फिल्म लगभग 185 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। हालांकि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) गत वर्ष आई दो फिल्में जीरो और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पूरी तरह से असफल साबित हो गई थी। इन फिल्मों के असफल होने बावजूद भी कैटरीना (Katrina Kaif) निराश नहीं हैं, क्योंकि वह अपने को लकी मानती हैं और सुंदर ढंग से आगे बढऩे में विश्वास रखती हैं। हाल ही में उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए अपने एक साक्षात्कर में भारत (Bharat) की सफलता पर खुलकर बातचीत की और अपने किरदार के विकल्प में हुए बदलाव से मिले एक्सपीयरेंस के बारे में बताया।

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने बताया कि फिल्म भारत में उनके किरदार को लेकर अच्छा फीडबैक मिल रहा है। वह काफी खुशी महसूस कर रही हैं। इस किरदार को काफी अच्छे से लिखा और निर्देशक अली अब्बास जफर ने इसे काफी खूबसूरती के साथ पिरोया है। सलमान खान (Salman Khan) के साथ अलग तरह के किरदार निभाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ एक्स्ट्रा करने की जरूरत नहीं पड़ी। उन्होंने कहा, ‘सलमान खान (Salman Khan) के साथ मैंने कई फिल्में की हैं। इस फिल्म के जरिए हमें ऑडियंस को अच्छा एक्सपीयरेंस देने की जरूरत थी। इसे लेकर बहुत सचेत रही।’

बड़े बजट की फिल्म करने के दौरान प्रेशर होने की बात पर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने कहा कि कई बड़ी फिल्मों ने पिछले कुछ महीनों में अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दिया, लेकिन उन्होंने इसका विश्लेषण नहीं किया। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने कहा-हम हमेशा कुछ जेनेरिक पाना चाहते हैं, एक ही तरह का साइज सबको फिट हो जाए। हर फिल्म ढाई घंटे का एक यूनीक अनुभव होता है। आप एक अच्छी कहानी बनाए और फिल्म काम करेगी। फिल्म को हिट करने का कोई ट्रेंड नहीं है। अगर आप किसी भी एक्टर के साथ अच्छी फिल्म बनाते है, चाहे एक्टर यंग हो, नया हो, पुराना हो या बड़ा सुपरस्टार, फिल्म जरूर हिट होगी।