ईद के मौके पर 5 जून को प्रदर्शित होने वाली ‘भारत (Bharat)’ में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ सलमान खान (Salman Khan) नजर आने वाले हैं। इन दिनों वह उनके साथ प्रमोशन के चलते हुए मीडिया से लगातार बातचीत कर रही हैं। ऐसे ही एक साक्षात्कार में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने कहा है कि अब उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) हैं या अक्षय कुमार (Akshay Kumar)। मैं फिल्मों को अपनी भूमिका के हिसाब से चुन सकती हूँ। गौरतलब है कि अक्षय कुमार के साथ कैटरीना (Katrina Kaif) आठ फिल्में पहले कर चुकी हैं। सूर्यवंशी (Sooryavanshi) उनकी उनके साथ नौवीं फिल्म है, वहीं दूसरी ओर सलमान खान (Salman Khan) के साथ ‘भारत (Bharat)’ उनकी आठवीं फिल्म हैं।
कैटरीना (Katrina Kaif) सलमान (Salman Khan) के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) में काम कर रही हैं। इस पर कैटरीना (Katrina Kaif) ने कहा कि यह एक महज इत्तेफाक है मुझे जो ऑफर होता है, मैं उसमें से बेस्ट चुनने की कोशिश करती हूं। मैं ये नहीं देखती हूं कि फिल्म में सलमान है या अक्षय कुमार (Akshay Kumar)। मैं हर स्क्रिप्ट को पढ़ती हूं और इन दोनों फिल्मों ने मुझे काफी प्रभावित किया तो मैंने इन फिल्मों को करने का निर्णय लिया।
16 सालों से बॉलीवुड में अपना दबदबा कायम रखने वाली कैटरीना का मानना है कि अब बड़े फिल्मकारों पर इस चीज़ की जिम्मेदारी है कि वे महिलाओं के लिए स्ट्रॉन्ग और बेहतरीन किरदारों को लिखने का दायित्व संभालें। कमर्शियल सिनेमा स्पेस में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी होनी चाहिए। देश के बड़े कमर्शियल फिल्मकारों को महिला केंद्रित फिल्मों और बेहतर महिला किरदारों पर फोकस करना चाहिए। मैं ऐसा चाहती हूँ। मैंने ये बात जोया अख्तर और अपने बाकी दोस्तों से भी कही थी। कैटरीना ने कहा कि वे इस समय अपने करियर के ऐसे मोड़ पर खड़ी हैं जहां वे बजाए ग्लैमरस रोल के, अपने लिए चुनौतीपूर्ण किरदार का चुनाव कर सकती हैं।
भारत में अपने होने के बारे में उनका कहना है कि यह फिल्म उनकी किस्मत में ही थी। इस फिल्म के सबसे पहली पसन्द कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ही थी लेकिन अली अब्बास जफर चाहते थे कि इसमें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) काम करें। प्रियंका के फिल्म छोडऩे के बाद ही कैटरीना की एंट्री हुई। उन्होंने इस बारे में कहा कि मैं ट्रेडमिल पर थी और मुझे अचानक अली का कॉल आया था और जब उन्होंने मुझे इस बारे में बताया तो मैंने उनसे ये भी पूछा था कि क्या आप मजाक कर रहे हैं। अली ने मुझसे कहा था कि फिल्म में कुछ कारणों से थोड़ी तब्दीली आई है और उन्होंने मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट पहुंचा दी थी। मुझे स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी और मुझे एहसास हुआ था कि इस फिल्म में मेरे लिए काफी स्कोप है।
कैटरीना (Katrina Kaif) ने यह भी कहा कि उन्होंने इस रोल के लिए एक कोच की भी सहायता ली है ताकि वे यूपी की बोलचाल के साथ सहज हो सकें। दरअसल फिल्म के निर्देशक अली चाहते थे कि कैटरीना का किरदार यानि कुमुद रैना उत्तर प्रदेश के डायलेक्ट पर अच्छी पकड़ बनाए, यही कारण है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग ली है।