कैटरीना कैफ के दिवाली लुक ने थामीं विक्की कौशल के दिल की धड़कनें!, तीन ❤️❤️❤️वाली इमोजी बना किया ये कमेंट

बॉलीवुड के सबसे चहीते कपल्स में से एक हैं विक्की कौशल और कैटरीना शादी के बाद अपनी पहली दिवाली मना रहे हैं और कई बॉलीवुड दिवाली पार्टियों में भी दोनों को साथ देखा गया है। ऐसी ही एक पार्टी में अपनी पत्नी का बेहद खूबसूरत लुक देख विक्की उनपर एक बार फिर अपना दिल दे बैठे। पत्नी के लुक को देखकर विक्की का जो रिएक्शन था, वो काफी वायरल हो रहा है।

कैटरीना कैफ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने एक दिवाली लुक की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कैटरीना ने ब्लिंगी ब्लाउज के साथ सीक्वेंस वाली काले रंग की नेट की साड़ी पहनी है। कैटरीना ने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ हैं और कानों में उन्होंने बड़े झुमके पहने हुए हैं।

कैटरीना कैफ ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की है। जिनपर 15.70 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। तस्वीर पर फैंस तो कमेंट कर ही रहे है साथ ही विक्की कौशल भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए है। इस पोस्ट पर विक्की ने लिखा है 'स्टन्नररररर !!!' और साथ में तीन हार्ट वाली इमोजी लगाई हैं।