कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘लुका छुपी (Luka Chuppi)’ ने सोमवार को भी अपनी सफलता का सफर जारी रखा, हालांकि इस दिन महाशिवरात्रि के चलते अवकाश का दिन था। सोमवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग दिन से कुछ लाख कम का कारोबार किया है, जो बड़ी गिरावट नहीं है। अपितु इस कारोबार ने यह संकेत दे दिया है कि आने वाले समय में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल करने में कामयाब होगी। सोमवार को ‘लुका छुपी’ ने 7.90 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। अब तक यह फिल्म चार दिन में 40 करोड़ का कारोबार करके स्वयं को मुनाफे में ला चुकी है। इस फिल्म को बनाने में निर्माता दिनेश विजन ने सिर्फ 25 करोड़ का खर्च किया है।
अपने पहले वीकेंड में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32.13 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली थी। इस फिल्म के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि यह अपने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ के आंकड़े को छूने में कामयाब हो जाएगी। बॉक्स ऑफिस के लिए टिकट खिडक़ी पर कॉमेडी तडक़ा फायदे का सौदा साबित हो रहा है। इंद्र कुमार की ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ के बाद कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर लुका छुपी ने भी सफलता के क्रम को जारी रखा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘लुका छुपी (Luka Chuppi)’ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के करिअर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।
फिल्म की कहानी एक छोटे से कस्बे में बुनी गई है। सिनेमेटोग्राफर लक्ष्मण उत्तेकर का यह पहला निर्देशकीय कदम है। पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक व अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों ने उम्दा अभिनय किया है। दिनेश विजन की ‘हिंदी मीडियम’ और ‘स्त्री’ की सफलता के बाद इस फिल्म से भी बेहतरीन कमाई की उम्मीद की जा सकती है। इस फिल्म को भारत में 2000 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया है।