लुका छुपी का 24वाँ दिन, 90 करोड़ के पास पहुँची, 100 करोड़ मुश्किल

गत 1 मार्च को प्रदर्शित हुई निर्माता दिनेश विजन की फिल्म ‘लुका छुपी (Luka Chuppi)’ ने बॉक्स ऑफिस पर 4थे वीकेंड में 2.39 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस कारोबार को मिलाकर अब तक यह फिल्म 24 दिन में घरेलू बाजार में 89.38 करोड़ की कमाई करने में सफल हो गई है। फिल्म वितरकों और निर्माताओं को उम्मीद है कि यह फिल्म आगामी सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में कामयाब हो जाएगी। हालांकि टे्रेड विश्लेषकों का कहना है कि यह फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल नहीं हो पाएगी, क्योंकि आगामी सप्ताह 29 मार्च और उसके अगले सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड और हॉलीवुड की कुछ बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है जिसके चलते इसके कारोबार में और गिरावट आएगीा।

तरण आदर्श ने इस फिल्म के 4थे वीकेंड के आंकड़ों को जारी करते हुए बताया है कि केसरी, बदला और कैप्टन मार्वल की सशक्त उपस्थिति के बावजूद कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘लुका छुपी’ ने अपने 4थे वीकेंड में शुक्रवार को 61 लाख, शनिवार को 81 लाख और रविवार को 97 लाख का कारोबार किया। इस तरह से उसने कुल कारोबार 89.38 करोड़ कर लिया है। ‘लुका छुपी’ अपने प्रदर्शन के तीसरे सप्ताह में पूरी तरह से कमजोर पड़ गई। 3रे सप्ताह के आखिरी दिन मात्र 63 लाख का कारोबार करते हुए स्वयं को 86.99 करोड़ तक पहुँचाने में सफल हो पायी। इससे पहले इस फिल्म ने 3रें सप्ताह के शुक्रवार को 1.62 करोड़, शनिवार को 2.25 करोड़, रविवार को 3.40 करोड़, सोमवार को 1.33 करोड़, मंगलवार को 1.35 करोड़ और बुधवार को 1.17 करोड़ का कारोबार किया था।

यह आंकड़े यह संकेत दे रहा है कि यह फिल्म 100 करोड़ी क्लब में नहीं पहुँच सकती है। इसका लाइफ टाइम कारोबार 92 करोड़ तक जा सकता है। इस सप्ताह इसे बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘केसरी’ और रॉनी स्क्रूवाला की ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से मुकाबला करना पड़ रहा है इसके चलते इसका 100 करोड़ में पहुंचाना मुश्किल है। कार्तिक आर्यन की पिछली प्रदर्शित फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफलता प्राप्त की थी। बड़ी फिल्मों के मध्य में फंसी इस मध्य बजट की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना कारोबार करना अपने आप में महत्त्वपूर्ण है।