करीना कपूर खान को लेकर लम्बे वक्त से इस बात की चर्चा हो रही थी कि वे पति सैफ अली खान की तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर आ सकती हैं। अब सुनने में आया है कि जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी। इसकी खास बात यह है कि इस वेब सीरीज को करण जौहर निर्मित करेंगे। वे भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस वेब सीरीज में करण जौहर करीना कपूर खान को अपने चर्चित किरदार ‘पू’ को फिर से अभिनीत करवाने जा रहे हैं। करीना कपूर खान ने ‘पू’ के किरदार को करण जौहर के निर्देशन में फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में निभाया था। सब कुछ ठीक रहा तो यह सीरीज इस वर्ष के अन्त तक फ्लोर पर जाएगी और इसका आगामी वर्ष से प्रसारण शुरू किया जाएगा।
करीना कपूर खान अभी करण जौहर की फिल्म ‘गुड न्यूज’ को पूरा करने में लगी हुई हैं जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं। इसके अतिरिक्त वे करण जौहर की ही ‘तख्त’ में भी दिखाई देंगी, जिसे करण जौहर जल्द शुरू करने जा रहे हैं। करण जौहर इन दिनों अपनी फिल्म ‘कलंक’ के प्रमोशन में जुटे हैं। यह फिल्म 17 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है।