असफलता के बाद निर्माताओं ने लिया सबक, अब सफल निर्देशकों को दे रहे मौका

बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों बरसाती हवाओं के दौर में ऐसी चर्चाएँ सुनने में आ रही हैं जिनको सुनने के बाद महसूस हो रहा है कि बॉलीवुड में एक बार फिर से बदलाव की बयार बह रही है। कहा जा रहा है कि बॉलीवुड की दो नामचीन प्रोडक्शन कम्पनियों ने अपने यहाँ काम कर रहे उन निर्देशकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जिनकी फिल्मों का निर्माण उन्होंने किया और वे असफल हो गईं। यह नामचीन निर्माण कम्पनियाँ हैं यशराज फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शन, जिनकी मेगा बजट फिल्में पिछले कुछ समय में असफल हुई है।

बॉलीवुड में इस बदलाव की शुरूआत राजकुमार गुप्ता के उठाए गए कदम से हुई है। राजकुमार गुप्ता ने घोषणा की है कि उनकी अगली फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक करेंगे जिन्होंने गत वर्ष प्रदर्शित और ब्लॉकबस्टर रही फिल्म ‘स्त्री’ को निर्देशित किया था। ज्ञातव्य है कि ‘स्त्री’ के लिए सबसे पहले अमर कौशिक ने राजकुमार गुप्ता से ही सम्पर्क किया था। एक ओर जहाँ राजकुमार गुप्ता ने अपनी गलती सुधारते हुए अगली फिल्म में अमर कौशिक को मौका दिया है, वहीं दूसरी तरफ यशराज फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शन भी अपने निर्देशकों की टीम को रिप्लेस करने में जुट गए हैं। यह दोनों बैनर ऐसे निर्देशकों के साथ सम्पर्क कर रहे हैं जिनकी फिल्में दर्शकों को पसन्द आ रही हैं। आइए डालते हैं एक नजर इन बैनरों के उन निर्देशकों पर जिनको बाहर का रास्ता दिखाया गया है और जिनको वे अपने बैनर तले फिल्म बनाने का न्यौता दे रहे हैं।

सबसे पहले बात करते हैं धर्मा प्रोडक्शन के करण जौहर की। करण जौहर की हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरी हैं। इस वर्ष उनकी दो फिल्में—स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 और कलंक मेगा बजट फिल्मों का प्रदर्शन हुआ लेकिन यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूलने में असफल रही हैं। स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 का निर्देशन करने वाले पुनीत मल्होत्रा करण जौहर के लिए आई हेट लव स्टोरीज और गौरी तेरे प्यार में नामक फिल्मों का निर्देशन पहले कर चुके थे। बड़े सितारों से सजी इन फिल्मों को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया था, इसके बावजूद करण ने पुनीत मल्होत्रा को अपनी हिट फिल्म का सीक्वल बनाने का मौका दिया। लेकिन पुनीत इस बार भी मात खा गए। इसके चलते करण जौहर ने अब उन्हें अपने बैनर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और उनके स्थान पर लेखक निर्देशक अमित शर्मा को जोड़ा है जिन्होंने गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ‘बधाई हो’ सरीखी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी।

गलियारों में चर्चा तो इस बात की भी हो रही है कि करण जौहर अपने बैनर के दो और निर्देशक शशांक खेतान और अभिषेक बर्मन को भी बाहर का रास्ता दिखाने के मूड में हैं। इन निर्देशकों की फिल्मों से भी करण को कोई फायदा नहीं हुआ है। शशांक खेतान करण के लिए दुल्हनिया सीरीज और धडक़ बना चुके हैं। यह फिल्में बड़ी सफलता तो नहीं पा सकी थीं, हां अपनी लागत निकालने में कामयाब रही थीं। ऐसे में करण इन्हें एक और मौका दे रहे हैं लेकिन अभिषेक बर्मन को लेकर कहा जा रहा है कि करण उनके साथ भविष्य में शायद ही काम करें। अभिषेक बर्मन के निर्देशन में बनी ‘कलंक’ उनके बैनर के लिए ‘कलंक’ ही साबित हुई है। बर्मन इससे पहले उनके लिए 2 स्टेट्स बना चुके थे जिसे बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता मिली थी।

यशराज से फिर जुड़े संजय गढ़वी, बाहर हुए विजय कृष्ण आचार्य

बदलाव की मुहिम में दूसरा बैनर यशराज फिल्म्स है। इस बैनर की गत वर्ष प्रदर्शित हुई ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ नामचीन सितारों अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ के होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। हालांकि इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड 54 करोड़ का कारोबार करके इतिहास रचा था। इस फिल्म का लेखन निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य का था, जिन्हें बॉलीवुड में विक्टर के नाम से जाना जाता है। विजय कृष्ण आचार्य को आदित्य चोपड़ा ने ‘धूम-3’ की सफलता के बाद निर्देशन की जिम्मेदारी फिर सौंपी थी। हालांकि विजय इससे पहले भी आदित्य चोपड़ा को ‘टशन’ नामक असफल फिल्म दे चुके थे। अब कहा जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा ने उनके लिए अपने बैनर के दरवाजे बंद कर दिए हैं और एक बार फिर से अपने पुराने निर्देशक संजय गढ़वी के लिए दरवाजे खोल दिए हैं जिन्होंने उनके लिए धूम और धूम-2 सरीखी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं। इसके अतिरिक्त यशराज ने निर्देशक शरत कटारिया का कद बढ़ा दिया है जिन्होंने उनके लिए मध्यम बजट में बनी ‘दम लगा के हइशा’ और ‘सुई धागा: मेड इन इंडिया’ सरीखी सुपर हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। कहा जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा अब उनके साथ मेगा बजट फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं।